जैसे ही शहीद दीपक कार्की का पार्थिव शरीर राजघाट परिसर में प्रवेश किया वैसे ही वाद्य यंत्र बजने लगे। जीआरडी के जवान कंधे पर शहीद दीपक का शव लेकर घाट तक पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद परिवारीजनों के साथ ही जीआरडी के अफसर, नगर विधायक, सैनिक कल्याण बोर्ड के अफसर, डीएम, एसएसपी और एडीएम सिटी ने पुष्प अर्पित कर नमन किया।