50 रुपए न देने पर दोस्त की हत्या, 6 दिन बाद पकड़े जाने पर सुनाई कुछ ऐसी कहानी

फिरोजाबाद (Uttar Pradesh) । एक शख्स ने 50 रुपए के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दिया। वारदात को अंजाम देने के पहले उसके साथ शराब भी पी थी। फिलहाल, आरोपी को 6 दिन बाद गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। यह घटना खैरगढ़ थाना क्षेत्र के खैरगढ़ गांव की है।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2021 12:23 PM IST
14
50 रुपए न देने पर दोस्त की हत्या, 6 दिन बाद पकड़े जाने पर सुनाई कुछ ऐसी कहानी

बता दें कि बरौली गांव में 22 फरवरी को विजयपाल नाम के शख्स की हत्या हुई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।  बिरमा उर्फ ब्रह्मनंद को गिरफ्तार किया। जिसके बाद हैरान करने वाला मामला सामने आया। 

24

पुलिस के मुताबिक विजयपाल ने गांव के ही रहने वाले बिरमा उर्फ ब्रह्मनंद से 50 रुपए उधार लिए थे। आर्थिक तंगी की वजह से बिरमा ने कई बार अपने 50 रुपए मांगे।  लेकिन, वो टालता रहा। 

34

बिरमा गुस्से में आकर विजयपाल को सबक सिखाने की ठान ली। 22 फरवरी को विजयपाल के साथ शराब पी, फिर उसने अपने 50 रुपए मांगे। बताते हैं कि विजयपाल ने  रुपए देने से इंकार कर दिया। इस बात से गुस्साए नशे की हालत में बिरमा ने  उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। 
 

44

फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक देहात राजेश कुमार ने बताया कि विजय पाल की हत्या का आरोपी उसी गांव के ही पड़ोस में रहने वाला ब्रह्मानंद उर्फ विरमा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी पूछताछ में अपना गुनाह भी कबूल किया। वहीं, पुलिस लाइन के सभागार में खुलासा करते हुए पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos