कर्ज लौटाने के लिए दोस्त को ही कर लिया अगवा, 20 लाख की फिरौती न देने पर कर दिया कत्ल, 13दिन बाद ऐसे खुला राज

Published : Jul 29, 2020, 11:54 AM IST

कानपुर देहात (Uttar Pradesh) । कर्ज लौटाने के लिए दोस्त ने ही धर्मकांटा के मैनेजर बृजेश पाल का अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसके घरवालों से 20 लाख रुपए की फिरौता का डिमांड की। ऐसा न करने पर नशीली कोल्ड ड्रिंक्स पिलाकर उसका गला घोंट दिया। मौत होने के बाद शव को कुएं में फेंक दिया। अपहरण के 13 दिन बाद मंगलवार को जब पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी गिरफ्तार हुआ तो पूरी कहानी सामने आ सकी। वहीं, परिजन का आरोप है कि, पुलिस की लापरवाही से उनका बेटा मौत के मुंह में चला गया।

PREV
16
कर्ज लौटाने के लिए दोस्त को ही कर लिया अगवा, 20 लाख की फिरौती न देने पर कर दिया कत्ल, 13दिन बाद ऐसे खुला राज


भोगनीपुर थाना क्षेत्र के गांव चौरा निवासी शिवनाथ पाल के 24 वर्षीय बेटे बृजेश पाल का भोगनीपुर चौराहा स्थित नेशनल धर्मकांटे से 15 जुलाई की देर रात अपहरण हुआ था। अगले दिन बृजेश के ही मोबाइल फोन से 20 लाख की फिरौती मांगी गई। रकम चुकाने के लिए पांच दिन का वक्त मिला था।
 

26


पुलिसिया तलाश का ढर्रा देखकर घरवाले मकान बेचकर फिरौती चुकाने को तैयार थे। लेकिन, दोबारा फोन नहीं आया। यही नहीं, ज्यादा सवाल-जवाब करने पर पुलिस ने बृजेश के फुफेरे भाई को ऐसा पीटा कि हाथ की दो अंगुलियां ही टूट गईं। 13वें दिन खबर आई तो सबके होश फाख्ता हो गए।
 

36


एसपी अनुराग वत्स के मुताबिक शक के आधार पर पड़ोसी गांव कान्हाखेड़ा निवासी बृजेश के दोस्त सुबोध सचान को पकड़ा गया था। सुबोध ने दो ट्रक फाइनेंस करा रखे हैं। करीब छह लाख रुपये उसे अभी चुकाने हैं। इनमें से एक ट्रक सुबोध खुद चलाता था। 

46

धर्मकांटे पर आवाजाही के दौरान उसकी बृजेश से दोस्ती हो गई थी। कर्ज चुकाने के लिए उसने 15 जुलाई की रात मैसेज भेजकर बृजेश को बुलाया। फिर, रात को ही नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रस्सी से उसका गला घोंट दिया। शव को कार में रखकर अपने गांव के ही एक कुएं में फेंक आया था। उसकी निशानदेही पर दमकल की मदद से दो घंटे बाद शव निकाला जा सका। 
 

56


एसपी के मुताबिक शव इतना गल चुका था कि पिता शिवनाथ बेटे की शिनाख्त नहीं कर सके। बड़े भाई राजेश पाल ने कपड़ों से उसे पहचाना। एसपी के मुताबिक सुबोध ने अकेले ही हत्या की थी और मारने के बाद फिरौती मांगी थी। उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके दाहिने पांव में गोली लगी है।
 

66


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित स्वजन के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए पांच लाख रुपये की सहायता देने का निर्देश दिया है। उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने पर विचार करने के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस की जवाबदेही भी तय करने को कहा है। मामले की सुनवाई भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी, ताकि जल्द सजा मिल सके।
 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories