3200 किमी का सफर, 18 लग्जरी सुइट्स... पीएम मोदी आज दिखाएंगे गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी, देखें PHOTOS

वाराणसी: दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाली गंगा विलास क्रूज यात्रा को पीएम मोदी शुक्रवार को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्रा काशी से बोगीबील तक 3200 किलोमीटर की होगी। रोमांचक यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक शामिल होंगे। आइए फोटोज के जरिए जानते हैं यात्रा से जुड़ी तमाम जानकारी 

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2023 4:50 AM IST
15
3200 किमी का सफर, 18 लग्जरी सुइट्स... पीएम मोदी आज दिखाएंगे गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी, देखें PHOTOS

पीएम मोदी के वर्चुअली हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी रविदास घाट पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी गाजीपुर और बलिया के चार कम्युनिटी जेटी का भी उद्घाटन करेंगे। 

25

काशी से बोगीबील तक जाने वाले यह क्रूज 15 दिनों तक बांग्लादेश से गुजरेगा। इसके बाद यह असम से ब्रह्मपुत्र नदी से डिब्रूगढ़ तक जाएगा। यात्रा के दौरान यह क्रूज यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम की तकरीबन 27 नदियों से होकर गुजरेगा। 

35

वास्तुशिल्प के लिहाज से यह यात्रा 50 से अधिक जगहों पर रुकेगी। वहीं इस यात्रा को महज 51 दिन में पूरा किया जाएगा। क्रूज में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटकों को तमाम जगहों को देखने और समझने का अवसर मिलेगा।

45

गंगा क्रूज के डायरेक्टर राज सिंह ने बताया कि क्रूज पूरी तरह से भारत में निर्मित है। इसमें देशभर के कई राज्यों के 40 क्रू के सदस्य हैं। इसकी लंबाई साढ़े 62 मीटर और चौड़ाई 12.8 मीटर है। 

55

क्रूज में पर्यटकों के रहने के लिए कुल 18 सुइट्स है। इसी के साथ ही इसमें 40 सीटर रेस्टोरेंट, स्पा रूम, तीन सनडेक भी हैं। इसी के साथ म्यूजिक सिस्टम का भी बेहतर इंतजाम किया गया है। 32 पर्यटकों समेत कुल 80 यात्रियों की ठहरने की सुविधा इसमें है। 

गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानिए क्यों खास है यह यात्रा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos