कुछ दिनों बाद विकास ने राजू खुल्लर की बहन सोनू से शादी कर ली। सोनू से शादी के बाद राजू विकास का साला हो गया, जिसके बाद वह विकास के सारे गैरकानूनी धंधे संभालने लगा। इन वर्षों में विकास में बेशुमार दौलत कमाई और वहा सारी संपत्ति पत्नी सोनू के नाम करता गया।