गैंगेस्टर विकास दुबे की लव स्टोरीः दोस्त की बहन को ही दिल दे बैठा था, फिर प्यार में आया खौफनाक मोड़

कानपुर(Uttar Pradesh). कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में हुई 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में रोज नए- नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी विकास दुबे फरार है। पुलिस की तकरीबन 100 टीमें उसे तलाशने में लगी हुई हैं। विकास कितना खूंखार है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुश्मनी निभाने में उसने अपने प्यार तक को नहीं छोड़ा। दिन रात उसका मर्डर करने के लिए ढूंढता रहा। केवल इतना ही नहीं अपने साले के लिए उसने इतनी दहशत पैदा कर दी की वह आज तक यूपी लौट कर ही नहीं आया। आइए जानते हैं यूपी पुलिस के लिए इस समय मोस्ट वांटेड बने विकास दुबे की लव स्टोरी...

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2020 7:29 AM IST
110
गैंगेस्टर विकास दुबे की लव स्टोरीः दोस्त की बहन को ही दिल दे बैठा था, फिर प्यार में आया खौफनाक मोड़

विकास दुबे के इतने चेहरे हैं कि उसे अच्छे अच्छे नहीं पहचान पाएं। दुश्मनी निभाने में उसने अपने सगे संबंधियों तक को नहीं छोड़ा। न सिर्फ चचेरे भाई की हत्या में उसका हाथ रहा, बल्कि प्रेमिका से पत्नी बनी युवती और उसके भाई तक का भी जानी दुश्मन बन गया।
 

210

इन दोनों की हत्या के लिए वह लंबे समय तक प्रयासरत रहा। आखिरकार विकास के भय की वजह से युवती उसकी शरण में आ गई और भाई हमेशा के लिए यूपी छोड़कर भाग गया। 
 

310

यह कहानी है कानपुर के शास्त्री नगर के रहने वाले शातिर बदमाश राजू खुल्लर और उसकी बहन सोनू की। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए राजू खुल्लर और विकास दुबे वर्ष 1995 के आसपास एक दूसरे के संपर्क में आए। कुछ ही समय में दोनों पक्के यार हो गए ।

410

विकास के राजू के घर भी आना-जाना हो गया, जिसके वजह से उसकी मुलाकात राजू की बहन सोनू से हुई। विकास और सोनू दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और दोनों के बीच रिश्ते बन गए।
 

510

कुछ दिनों बाद विकास ने राजू खुल्लर की बहन सोनू से शादी कर ली। सोनू से शादी के बाद राजू विकास का साला हो गया, जिसके बाद वह विकास के सारे गैरकानूनी धंधे संभालने लगा। इन वर्षों में विकास में बेशुमार दौलत कमाई और वहा सारी संपत्ति पत्नी सोनू के नाम करता गया।
 

610

विकास के साथ राजू खुल्लर की भी ताकत बढ़ती गई। वर्ष 2000 में ताराचंद्र इंटर कालेज के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल सिद्धेश्वर पांडेय और वर्ष 2001 में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री की हत्या के बाद विकास पर पुलिस का शिकंजा कसा तो वह तकरीबन 5 साल तक जेल में रहा । 

710

इस दौरान विकास की सारी सत्ता काफी हद तक राजू खुल्लर और उसकी बहन सोनू के पास रही। इसी बीच सोनू के संबंध विकास के एक बहुत ही करीबी शख्स से हो गए। तीनों ने विकास से दूरी बनाने का प्रयास किया। राजू बहन सोनू को लेकर काफी समय तक गायब रहा। 
 

810

राजू विकास के द्वारा सोनू के नाम खरीदी हुई हुई जमीनों को बेचने की फिराक में था। इसी बीच संतोष शुक्ला हत्याकांड में विकास बरी हो गया। राजू और सोनू की कारस्तानी का पता चलने पर वह आग बबूला हो गया। उसे सोनू के बेवफा होने और जरायम की दुनिया से कमाई हुई अपनी बेशुमार दौलत के जाने का डर सता रहा था। 
 

910

उसने अपनी पूरी फ़ौज को पत्नी सोनू और साले राजू की खोज में लगा दिया। विकास पत्नी की इस बेवफाई से विकास इतना बौखला गया था कि उसने अपने गुर्गों से दोनों बहन-भाई को जिंदा या मुर्दा वापस लाने का फरमान सुना दिया ।

1010

विकास के खौफ से राजू यूपी छोड़कर लापता हो गया और आज तक वापस नहीं आया. जबकि उसकी बहन सोनू अकेली पड़ जाने के कारण फिर से विकास की शरण में आ गई . बताते हैं कि उसके बाद फिर से सोनू ने नाम बदलकर विकास का काम संभाल लिया। चर्चाओं पर गौर करें तो विकास दुबे के लखनऊ आवास में बतौर पत्नी साथ रहने वाली महिला रिचा दुबे ही सोनू है। अपराध की दुनिया में वह विकास की हर कदम पर सहयोगी रही है। यहां तक कि वह घरों के सीसीटीवी कैमरे अपने मोबाइल से आपरेट करती है। घर पर दबिश की सूचनाएं विकास तक पहुंचाती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos