दूल्हे को बग्गी से उतारकर ले गई प्रेमिका,देखते रहे बाराती, इंतजार करती रही दुल्हन

Published : Dec 14, 2020, 03:54 PM ISTUpdated : Dec 14, 2020, 04:04 PM IST

गाजियाबाद (Uttar Pradesh) । बग्गी पर बैठकर होने वाले ससुराल जा रहे दूल्हे को उसकी गर्लफेंड ने रोक  लिया। पहले नोट दूल्हे के सिर पर रखकर फोटो खींचवाई, फिर, कुछ ऐसा कहीं की दूल्हा बग्गी से उतरकर उसकी कार में बैठ गया। बाराती कुछ समझ पाते की वो उसे बैठाकर दिल्ली के लिए चल दी। ऐसे में बीच बारात बिन दुल्हन के ही वापस लौट गई। यह मामला एक दिन पहले उझानी इलाके का है। 

PREV
15
दूल्हे को बग्गी से उतारकर ले गई प्रेमिका,देखते रहे बाराती, इंतजार करती रही दुल्हन

युवक दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। वहां उसकी मुलाकात वहां एक युवती से हुई। दोनों ने वहीं पर शादी कर ली। इधर, युवक ने अपने परिजनों से यह बात छिपाये रखी। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

25

परिवार वालों ने उसकी शादी कछला रोड निवासी एक युवती के साथ तय कर दी। वो करीब 10 दिन पहले यहां पहुंचा तो परिजनों ने उसे बताया कि शादी तय हो चुकी है और बैंडबाजा भी बुक है। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

35

परिवार में कलह न हो, इसलिए वह मामले को दबाये रहा। नतीजतन बीते रोज शादी की रस्में पूरी होने के साथ ही बारात भी जाने लगी। इसकी भनक दिल्ली वाली पत्नी को लगी तो वह कार से यहां पहुंची तो बारात उझानी के पुराने टाकीज के पास थी और बाराती नाचने-गाने में मशगूल थे। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

45

पहली पत्नी ने बग्गी पर चढ़कर पांच सौ रुपए का नोट दूल्हे के सिर पर लगाकर फोटो खिंचवाये तो लोग दंग रह गए कि आखिरकार वह कौन है। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

55

बताते हैं कि इसके बाद उसने दूल्हे को हड़काया तो वो कार में बैठकर उसके साथ चला गया। बारात भी रास्ते से ही वापस लौट गई। हालांकि किसी पक्ष ने इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी है। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

Recommended Stories