परिवार में कलह न हो, इसलिए वह मामले को दबाये रहा। नतीजतन बीते रोज शादी की रस्में पूरी होने के साथ ही बारात भी जाने लगी। इसकी भनक दिल्ली वाली पत्नी को लगी तो वह कार से यहां पहुंची तो बारात उझानी के पुराने टाकीज के पास थी और बाराती नाचने-गाने में मशगूल थे।
(प्रतीकात्मक फोटो)