IPS के लिए सिलेक्ट हुई ये लड़की, CM योगी बोले- आप मुस्लिम लड़कियों के लिए रोल मॉडल
गोरखपुर (Uttar Pradesh). यूपी के गोरखपुर की रहने वाली ऐमन जमाल आईपीएस में सिलेक्ट हुई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐमन जमाल से गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात कर बधाई दी। साथ ही कहा, ऐमन समाज खासकर मुस्लिम लड़कियों के लिए रोड मॉडल हैं।
Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2019 9:26 AM IST / Updated: Dec 12 2019, 03:54 PM IST
ऐमन जमाल गोरखपुर के खूनीपुर मोहल्ले की रहने वाली हैं। इनके पिता हसन जमाल बिजनेसमैन हैं जबकि मां अफरोज बानो प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं। ऐमन कहती हैं, मैंने प्राथमिक से 12वीं तक की पढ़ाई कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज से की।
ऐमन ने सेंट एंड्रयूज कॉलेज से जंतु विज्ञान विषय से 2010 में स्नातक परीक्षा पास की। साल 2016 मैंने अन्नामलाई विश्वविद्यालय से दूरस्थ माध्यम से मानव संसाधन में डिप्लोमा किया। प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दिल्ली स्थित रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी जामिया हमदर्द में एडमिशन ले लिया। साल 2017 में मेरा सिलेक्शन केंद्रीय श्रम विभाग में हुआ।
ऐमन कहती हैं, 2018 में ऑर्डिनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री शाहजहांपुर में सहायक श्रमायुक्त के पद पर नियुक्त हुईं। इसी दौरान मेरा सिलेक्शन बिहार लोक सेवा आयोग में राजस्व अधिकारी के पद पर हुआ, लेकिन मैंने वहां ज्वाइन नहीं किया। मैं आईपीएस बनना चाहती थी। इसके लिए लगतार तैयारी भी कर रही थी। 2019 में संघ लोक सेवा आयोग में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा दी। 499 रैंक के साथ आईपीएस के लिए सिलेक्ट हो गई।
ऐमन कहती हैं, सफलता पाने का मूल मंत्र योजना, धैर्य और सही मार्गदर्शन है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों को प्रिलिम्स के लिए समसामयिकी की तैयारी महत्वपूर्ण है।
ऐमन कहती हैं, अखबार, प्रतियोगी पुस्तकों के अलावा ऑनलाइन पढ़ाई करनी चाहिए। ऑन लाइन माध्यमों पर विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण मैटर मिल जाता है। बस जरूरत है सही मार्गदर्शन की जिससे यह पता चले कि कौन सी जानकारी कहां से बेहतर और कम समय में हासिल होगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐमन जमाल से गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात कर बधाई दी। साथ ही कहा, ऐमन समाज खासकर मुस्लिम लड़कियों के लिए रोड मॉडल हैं।
ऐमन कहती हैं, मुख्य परीक्षा के लिए सभी विषयों की स्तरीय पठन सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध है। मैंने ढाई साल में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल की।