क्लीनिक के अंदर घुसकर ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, एसपी ने एसओ समेत तीन को किया सस्पेंड

जौनपुर(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के जौनपुर में क्लीनिक के अंदर घुसकर बाइक सवार बदमाशों ने ग्राम प्रधान बसंतलाल की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। मर्डर की सनसनीखेज वारदात जौनपुर के सरपतहा थाना के लखनऊ-बलिया हाईवे रोड पर हुई है। हत्या की सूचना पर इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। एसपी समेत पुलिस के आला अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने मामले में लापरवाही करने वाले एसओ समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 4:58 AM IST / Updated: Sep 18 2020, 10:32 AM IST

15
क्लीनिक के अंदर घुसकर ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, एसपी ने एसओ समेत तीन को किया सस्पेंड

थाना सरपतहा क्षेत्र के अमारी गांव निवासी 47 वर्षीय बंसलाल विन्द वर्तमान में गांव के प्रधान थे। घर से करीब 3 किलोमीटर दूर प्रधान की गलगला शहीद लखनऊ-बलिया मार्ग पर डिस्पेंसरी थी। गुरूवार रात प्रधान बसंतलाल अपनी डिस्पेंसरी में बैठे एक परिचित से बात कर रहे थे।

25

इसी दौरान रात तकरीबन नौ बजे बाइक से आए तीन बदमाश डिस्पेंसरी के अंदर घुसे। इससे पहले प्रधान बसंतलाल और उनके परिचित कुछ समझ पाते बदमाशों ने प्रधान को कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। आस-पास के लोग जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

35

घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ प्रधान का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 

45

वहीं सूचना मिलते ही सीओ जितेन्द्र दुबे व थानाध्यक्ष पंकज पांडेय घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल पर छानबीन के साथ ही लोगों से पूछताछ की। मामले में प्रधान के परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है घटना के पीछे पुरानी रंजिश है।

55


पुलिस 4 लोगों को हिरासत मे लेकर जांच मे जुटी है। वहीं लापरवाही में थानेदार समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। इनमें एसओ पंकज पांडेय, बीट दारोगा और कांस्टेबल निलंबित किए गए हैं। एसपी राजकरन नय्यर ने निलंबन की ये कार्रवाई की है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos