महाराष्ट्र ATS के अधिकारी विक्रम देशमाने ने मीडिया को बताया कि यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे के दो साथियों के महाराष्ट्र के ठाणे में आने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर महाराष्ट्र ATS ने एक घर में छापेमारी की, वहां से विकास के बेहद करीबी अरविंद उर्फ गुड्डन त्रिवेदी और विकास के ड्राइवर सुशील कुमार उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार किया गया।