जमानत पर जेल से बाहर आया था हत्यारोपी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतका की बेटी ने गौरव निवासी गांव सौंगरा, थाना जवां अलीगढ़ पर जुलाई, 2018 में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें गौरव जेल भी गया था। एक माह जेल में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर आ गया था। इसी को लेकर गौरव का परिवार मृतक के परिवार से रंजिश मानता था। गौरव की मौसी नौजरपुर में रहती है, इसीलिए उसका गांव में आना-जाना लगा रहता है।