हाथरस कांड-बेटी ने दिया पिता को कंधा तो रो पड़ा हर कोई,छेड़खानी के बाद हत्या करने वाला निकला सपा नेता

हाथरस (Uttar Pradesh,) । बेटी से छेड़खानी की शिकायत करने वाले पिता अमरीश शर्मा की आरोपियों ने सोमवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी। जिनके शव का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान अर्थी को बेटी ने भी कंधा दिया, जिसे देखकर हर किसी की आंखें भर आई और उनके चेहरे पर गुस्सा भी साफ दिख रहा था। वहीं, छेड़खानी करने के बाद केस वापस लेने का दबाव बनाने और पीड़िता के पिता का मुख्य हत्यारोपी गौरव शर्मा उर्फ रुद्राक्ष पंडित सपा का नेता बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अपने आप को प्रदेश विशेष आमंत्रित कार्यकारणी सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी ब्राह्मण सभा बताता है। जिसकी कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। बता दें कि इस घटना को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर सवाल खड़े किए थे। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपी पर रासुका लगाने के निर्देश दिए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2021 2:18 PM IST / Updated: Mar 02 2021, 07:55 PM IST

17
हाथरस कांड-बेटी ने दिया पिता को कंधा तो रो पड़ा हर कोई,छेड़खानी के बाद हत्या करने वाला निकला सपा नेता

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला ये राज
सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में सोमवार को खेत पर आलू की खोदाई करा रहे किसान अमरीश शर्मा को कई हमलावरों ने गोलियों से भून दिया था। वहीं, पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उन्हें तीन गोलियां लगने की बात सामने आई है। इनमें दो गोलियां सिर में एक कमर के पास लगी है। पुलिस ने चारों नामजद और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

27

पुलिस के समझाने के बाद हुआ अंतिम संस्कार
पीड़ित परिवार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार नहीं करने की जिद पर अड़ा था, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद परिवार मान गया। पिता की अर्थी को बेटी ने भी कंधा दिया। यह देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंख नम हो गई।

37

अखिलेश यादव ने कहा- बेटियां सुरक्षित नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘रामराज्य लाने वालों के राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और सीएम बंगाल घूम रहे हैं। 

47

पीड़िता से मिलने जाएंगे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा है कि हाथरस की पीड़ित बेटी से मिलने सपा का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा। मैं खुद उस बेटी से मिलने जाऊंगा।’ उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने और सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है।
 

57

हत्यारोपी ने किया अखिलेश की सभा में भीड़ जुटाने की अपील
गौरव शर्मा उर्फ रुद्राक्ष पंडित की शिवपाल यादव, बुलंदशहर के पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के साथ फोटो वारयल हो रहे हैं। वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की टप्पल में होने वाली सभा को लेकर गौरव शर्मा की किसानों को एकत्रित करने की अपील भी वायरल हो रही है।
 

67

जमानत पर जेल से बाहर आया था हत्यारोपी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतका की बेटी ने गौरव निवासी गांव सौंगरा, थाना जवां अलीगढ़ पर जुलाई, 2018 में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें गौरव जेल भी गया था। एक माह जेल में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर आ गया था। इसी को लेकर गौरव का परिवार मृतक के परिवार से रंजिश मानता था। गौरव की मौसी नौजरपुर में रहती है, इसीलिए उसका गांव में आना-जाना लगा रहता है।

77

रासुका लगाने की चल रही कार्यवाही
घटना में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रासुका लगाने के निर्देश दिए हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपितों पर रासुका लगाई जाएगी। उनके गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई हैं। एक आरोपी ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos