कानपुर के चौबेपुर थाने का शुद्धिकरण, सोशल मीडिया पर चर्चा- हवन से भागेगा विकास दुबे का भूत

कानपुर(Uttar Pradesh). गैंगस्टर विकास दुबे मामले से पूरे देश में चर्चा में आए कानपुर के चौबेपुर थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में थाने के कई पुलिसकर्मी हवन करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि थाना परिसर में ही बने मंदिर में ये हवन की जा रही है। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कोई कह रहा है कि थाने के शुद्धिकरण के लिए ये हवन चल रही है तो कोई इसे विकास दुबे के खतरनाक भूत को भगाने की तरकीब बता रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 6:14 AM IST / Updated: Sep 02 2020, 11:49 AM IST
15
कानपुर के चौबेपुर थाने का शुद्धिकरण, सोशल मीडिया पर चर्चा- हवन से भागेगा विकास दुबे का भूत

आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सुर्ख़ियों में आया कानपुर का चौबेपुर थाना एक बाद फिर से चर्चाओं में है। दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ पुजारी हवन कराते नजर आ रहे हैं। इस हवन पूजा में कुछ पुलिसकर्मी वर्दी तो कुछ सादे ड्रेस में शामिल थे। 

25

कहा जा रहा है कि बिकरू कांड में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत और गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद थाने का शुद्धिकरण किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस बात की भी चर्चा है कि विकास दुबे के भूत को भगाने के लिए यह पूजा की जा रही है। हालांकि, पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि यह रूटीन पूजा है और अक्सर होती रहती है।

35

मंगलवार को कानपुर के चौबेपुर थाना परिसर में हवन का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि थाने के शुद्धिकरण के लिए हवन किया गया। जिसमें पुजारी के साथ पुलिसकर्मियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान फरियाद लेकर आए लोगों को इंतजार करना पड़ा।
 

45

चर्चा ये भी है कि क्षेत्र में अमन- शान्ति के लिए हवन कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। गौरतलब है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में ही बिकरू कांड हुआ था, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी। इस कांड के सभी नामजद अपराधी या तो मारे जा चुके हैं या फिर सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। सभी की गिरफ्तारी के बाद थाने में हवन का आयोजन किया गया।

55

एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार ने बताया कि थाना परिसर में एक मंदिर है, जहां रूटीन पूजा की गई। हवन इसलिए किया गया, क्योंकि मंगलवार का दिन था। इसके पीछे कोई विशेष कारण नहीं था। उन्होंने बताया कि किसी भी फरियादी को हवन होने तक इंतजार करने के लिए नहीं कहा गया।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos