इसी को लेकर लखनऊ हाईकोर्ट के एक वकील ने CJM लखनऊ की कोर्ट में अर्जी देकर अभिनेता अमिताभ बच्चन,सलमान खान समेत चार पर मामला दर्ज करने का मांग की है। अर्जी में सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की गई है। दूसरी ओर जौनपुर न्यायालय भी में इस मामले में कई फिल्म स्टार्स के खिलाफ केस दर्ज करने की अपील की गई है। अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने सलमान खान, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला, करण जौहर तथा अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह व प्रवीण सिंह के माध्यम से वाद दायर किया है।