सुशांत आत्महत्या मामले कई फिल्म स्टार्स की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, UP के इस जिले में भी FIR के लिए दी गई अर्जी

Published : Jun 20, 2020, 02:30 PM ISTUpdated : Jun 20, 2020, 08:35 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh).  बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर लखनऊ के सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी गई है। मामले में दाखिल अर्जी को सीजेएम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने 30 जून को वादी को गवाही के लिए बुलाया है। गौरतलब है कि लखनऊ हाईकोर्ट के एक वकील ने परिवाद दाखिल कर करण जौहर एकता कपूर, सलमान खान और अमिताभ बच्चन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर जौनपुर में भी सलमान खान समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई है ।

PREV
17
सुशांत आत्महत्या मामले कई फिल्म स्टार्स की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, UP के इस जिले में भी FIR के लिए दी गई अर्जी

सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के आत्महत्या के बाद से उनके फैन्स समेत पूरा देश गमजदा हो गया है। वहीं बॉलीवुड में एक नई बहस छिड़ गई। 

27

बॉलीवुड का एक खेमा यह आरोप लगा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री के स्थापित कलाकार नए कलाकारों को आगे बढ़ने से रोकते हैं। ऐसा सुशांत के साथ भी हुआ। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चले गए और उन्होंने यह कदम उठाया। 
 

37

इसी को लेकर लखनऊ हाईकोर्ट के एक वकील ने CJM लखनऊ की कोर्ट में अर्जी देकर अभिनेता अमिताभ बच्चन,सलमान खान समेत चार पर मामला दर्ज करने का मांग की है। अर्जी में सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की गई है। दूसरी ओर जौनपुर न्यायालय भी में इस मामले में कई फिल्म स्टार्स के खिलाफ केस दर्ज करने की अपील की गई है। अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने सलमान खान, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला, करण जौहर तथा अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह व प्रवीण सिंह के माध्यम से वाद दायर किया है।

47

एक्टर सुसाइड मामले में जिन 4 लोगों के खिलाफ अर्जी दी गई है उसे परिवाद या कंप्लेंट केस बोलते हैं। कंप्लेंट पोषणीय का मेन्टेनेबल है या नहीं कोर्ट में इस पर फैसला होगा। ऐसी अर्जी पर आरोपियों के जवाब आने के बाद ही मामला दर्ज होता है। कंप्लेंट लिखाने के लिए वाज़िब कारण या सबूत भी देने होते हैं।

57

इसके पूर्व ही बिहार निवासी अधिवक्ता सुधीर ओझा ने सलमान खान समेत निर्माता करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला समेत 8 फिल्मी हस्तियों पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्‍महत्‍या मामले में केस दर्ज कराया है। 

67

यह मामला मुजफ्फरपुर में दर्ज किया गया है। दायर परिवाद के अनुसार वादी ने इन सभी अभियुक्तों ने मृतक एक्टर सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने का आरोप लगाया है। 

77

वादी ने परिवाद में लिखा है सुशांत बिहार के निवासी थे और अपने प्रतिभा के बदौलत इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई थी इसलिए सभी अभियुक्त सुशांत के खिलाफ साजिश रच कर फिल्मों से वंचित करने का प्रयास किया।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories