हिंदू नेता की पत्नी इस तरह अंजान शख्स को दे बैठी थी दिल, एक होने के लिए रच दी खौफनाक साजिश

Published : Feb 08, 2020, 03:39 PM ISTUpdated : Feb 08, 2020, 03:43 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). राजधानी लखनऊ में 2 फरवरी को हुई विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या करने वाले शूटर जितेंद्र को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले पुलिस हत्याकांड की साजिश रखने वाली हिंदू नेता की पत्नी, उसके प्रेमी और वारदात में शामिल ड्राइवर को गिरफ्तार कर चुकी है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे रणजीत की पत्नी एक अंजान शख्स को दिल दे बैठी थी। जिसके चलते उसने पति की हत्या करवा दी।

PREV
15
हिंदू नेता की पत्नी इस तरह अंजान शख्स को दे बैठी थी दिल, एक होने के लिए रच दी खौफनाक साजिश
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रणजीत की दूसरी पत्नी स्मृति की प्रेमी दीपेंद्र से मुलाकात 2 साल पहले हुई थी। दीपेंद्र का भाई देवेंद्र रोडवेज में तैनात था।
25
एक दिन सड़क हादसे के बाद देवेंद्र ने अंजान शख्स के रूप में स्मृति की मदद की, जिसका स्मृति एहसान मानती थी। इसके बाद से दोनों संपर्क में थे। कुछ समय बाद स्मृति को पता चला कि देवेंद्र को कैंसर है, जिसके बाद वो उससे मिलने रायबरेली भी गई थी।
35
पूछताछ में पता चला कि देवेंद्र की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस वजह से स्मृति ने उसकी मदद करनी शुरू की। जनवरी 2020 तक स्मृति ने देवेंद्र के इलाज में 13 लाख रुपए खर्च कर दिए। ये रुपए लेने हमेशा देवेंद्र का भाई दीपेंद्र लखनऊ आता था। इसी दौरान स्मृति और दीपेंद्र के बीच नजदीकियां बढ़ गई।
45
स्मृति दीपेंद्र से इतनी प्रभावित हुई कि उससे शादी करने का मन बना लिया। बस इसी ख्वाहिश को पूरा करने के चक्कर में उसने पति रणजीत की हत्याकांड की साजिश रच दी।
55
पुलिस की मानें तो स्मृति नौकरी करती है। दीपेंद्र को इससे शादी करके करोड़ों की प्रापर्टी और सरकारी नौकरी वाली पत्नी दिखने लगी। जिसके बाद उसने रणजीत की हत्या में स्मृति का साथ देने के लिए हामी भर दी। यही नहीं, उसने अपने चचेरे भाई को भी इसमें शामिल कर लिया। 2 फरवरी की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान रणजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Recommended Stories