माफिया भाइयों ने सिपाही को मार डाला, दारोगा को घोंपा भाला..फिर पुलिस ने भी लिया ऐसा बदला कर दिया एनकाउंटर

कासगंज (Uttar Pradesh) । यूपी के कासगंज में बिकरू कांड जैसी घटना हुई। जहां मंगलवार देर शाम शराब माफिया ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां सरकारी नोटिस लेकर आरोपी सगे भाइयों ने घर पहुंचे सिपाही की हत्या कर दी थी, जबकि दारोगा को भाला मार कर घायल कर दिया। हालांकि वारदात के 12 घंटे बाद ही बुधवार की तड़के पुलिस आरोपी एलकार को मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि दूसरा आरोपी मोती फरार हो गया है।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2021 7:04 AM IST / Updated: Feb 10 2021, 02:43 PM IST

15
माफिया भाइयों ने सिपाही को मार डाला, दारोगा को घोंपा भाला..फिर पुलिस ने भी लिया ऐसा बदला कर दिया एनकाउंटर

बताते हैं कि कुर्की का नोटिस लेकर दारोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही देवेंद्र कुमार शराब माफिया मोतीराम को यहां गए थे। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर मोतीराम के खिलाफ 11 मुकदमें दर्ज हैं।

25

पुलिस के मुताबिक मोतीराम ने दारोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही देवेंद्र कुमार को बंधक बना लिया। इसके बाद सिपाही की पीट-पीट कर हत्याकर दी, जबकि दारोगा को बुरी तरह घायल कर दिया। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर बंधी हालत में मिले थ। 
 

35

घटना की जानकारी होने पर देर रात कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही मृतक सिपाही को 50 लाख की आर्थिक सहायता और परिजन को नौकरी देने की घोषणा की।

45

पुलिस के मुताबिक घायल दारोगा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शराब माफिया भाइयों को कानून को कोई डर नहीं था। उन्हें डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में ले गए थे। जहां दोनों की जमकर पिटाई की और वर्दी आदि फाड़ दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट लिए गए हैं।

55

मोती का भाई एलकार पुलिस को मिला और उसके साथ उनकी मुठभेड़ हो गई। दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई और वह मौके पर ही मारा गया। पुलिस अब मोती की तलाश में लगी हुई है। पुलिस ने दोनों भाईयों के अलावा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos