निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी की हत्या के आरोप में गए थे जेल

गोरखपुर(Uttar Pradesh). महराजगंज जिले की नौतनवां सीट से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने 30 जून को गोरखपुर के एक मैरेज हॉल में दूसरी शादी कर ली। बाहुबली विधायक अमनमणि त्रिपाठी के ऊपर पहली पत्‍नी की हत्‍या का आरोप है। इसकी जांच सीबीआई कर रही है। पहली पत्नी की हत्या के आरोप में अमनमणि जेल भी गए थे इस समय वह जमानत पर छूटे हैं ।

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2020 3:57 AM IST

15
निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी की हत्या के आरोप में गए थे जेल

गोरखपुर के रॉयल ऑर्किड पैलेस में 30 जून की रात को नौतनवां के बाहुबली निर्दल विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने ओशिन पाण्‍डेय के साथ 7 फेरे लेकर सात जन्‍मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं। अमनमणि ने जहां गोल्डन रंग का कुर्ता और सफेद धोती पहनी थी, तो वहीं ओशिन लाल जोड़ा पहने हुए थी।

25

दोनों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर सात फेरे लिए। इसके बाद दोनों ने बड़ों का आशीर्वाद लिया। वैश्विक महामारी के बीच अनलॉक-1 में कुछ खास मेहमानों के बीच ये शादी सादगी के साथ सम्‍पन्‍न हुई।

35

विधायक अमनमणि की यह दूसरी शादी है। उन्होंने साल 2013 में सारा सिंह ने लखनऊ के अलीगंज स्थित एक आर्यसमाज मंदिर में शादी की थी। इस शादी से उनके परिवारवाले खुश नहीं थे। 
 

45

सारा के परिवारवाले भी इस शादी से नाखुश थे। पांच साल पहले 2015 में सारा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अमनमणि पर ही पत्नी सारा की हत्‍या का आरोप लगा। इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। अब यह उनके जीवन की नई शुरुआत है।

55

पहली पत्‍नी की हत्‍या के आरोप में उन्‍हें जेल भी जाना पड़ा था। उसके बाद वे जमानत पर जेल से छूटे। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यना‍थ के करीबी और उनके पिता के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के नाम पर वीआईपी पास बनवाकर बद्रीनाथ धाम जाने के मामले के तूल पकड़ने के कारण वे एक बार फिर चर्चा में आ गए।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos