गोरखपुर के रॉयल ऑर्किड पैलेस में 30 जून की रात को नौतनवां के बाहुबली निर्दल विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने ओशिन पाण्डेय के साथ 7 फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं। अमनमणि ने जहां गोल्डन रंग का कुर्ता और सफेद धोती पहनी थी, तो वहीं ओशिन लाल जोड़ा पहने हुए थी।