कनिका कपूर की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव, दर्ज हो सकती है एक और FIR
लखनऊ(Uttar Pradesh)। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, इस मामले में दूसरी एफआईआर दर्ज कराने के लिए सीएमओ की ओर से पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा गया है। इसमें आरोप है कि कनिका ने जानबूझकर बीमारी की जानकारी होने के बाद लापरवाही बरतते हुए पार्टी की। खुद के साथ आमजन को इस वैश्विक संकट में डाला, जिससे काफी लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। दूसरी ओर तीन दिन पहले ही डीएम लखनऊ ने होटल ताज को अग्रिम आदेश तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। बता दें कि इस होटल में कनिका कपूर दो दिन तक रूकी थी।
Ankur Shukla | Published : Mar 23, 2020 7:59 AM IST / Updated: Mar 23 2020, 02:32 PM IST
सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कनिका मुंबई एयरपोर्ट से 11 मार्च को पहुंची, वहां पर हुई जांच के बाद कनिका को सेल्फ आइसोलेशन व क्वॉरेंटाइन में रहने के सख्त निर्देश दिए गए थे लेकिन, कनिका इसके बावजूद 11 मार्च को मुंबई से लखनऊ आ गई। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कनिका की जांच नहीं की गई।
सीएमओ के मुताबिक महामारी बीमारी के बाद क्वारंटाइन की मिली सलाह के बाद भी वह लखनऊ में 14 मार्च को होटल ताज 11:14 मिनट पर पहुंची। होटल के रूम नंबर 362 में 16 मार्च तक रुकी। 16 मार्च की सुबह 10:05 मिनट पर चेकआउट करके अपने घर चली गई। होटल में उनके साथ ओजस देसाई भी रुके थे, जोकि 16 मार्च को ही कनिका के जाने से पहले निकल गए।
राजधानी लखनऊ में कोरोना से बचाव के लिए होटल ताज को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। डीएम के इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक एसीपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि ताज होटल के मैनेजर शबाहत हुसैन ने कई जानकारियां दी है। पुलिस को बताया गया कि होटल में आने वाले विजिटर का डाटा नहीं रखा जाता है। इसके लिए सीसी फुटेज देखा गया तो कनिका कपूर से दो दिन में पांच लोग मिलने पहुंचे थे।
होटल प्रशासन ने सीसी फुटेज देखने के बाद कहा कि उनके यहां दो दिन ठहरने के दौरान कनिका कपूर होटल के अंदर न तो किसी पार्टी में शामिल हुई और न ही उन्होंने कोई पार्टी की। इसके अलावा वह होटल से बाहर किसके यहां गई, इस बारे में कनिका से ही जानकारी जुटाई जाएगी।