9 जुलाई की सुबह इटावा सिविल लाइन पुलिस ने कचौरा रोड पर एक और मुठभेड़ में पुलिस ने बबुआ दुबे उर्फ प्रवीण को मार गिराया। वह बिकरू कांड के आरोपितों में शामिल था और उसपर 50 हजार का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक डबल बैरल बंदूक और कई कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक बबऊ दुबे उर्फ प्रवीण कानपुर इटावा हाईवे पर बकेवर इलाके के महेवा के पास सुबह 3 बजे एक स्विफ्ट डिजायर को चार बदमाशों के साथ मिलकर लूटने के बाद भाग रहा था। पुलिस को देख सभी बदमाश फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें बबऊ उर्फ प्रवीण गोली लगने से घायल हुआ, जिसे अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई, जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए है।