UP में जन्में नवेंदु मिश्रा बने ब्रिटेन में सांसद, CM योगी के शहर से है खास रिश्ता

कानपुर (Uttar Pradesh). ब्रिटेन के संसदीय चुनाव में इस बार भारतीय मूल के लोगों का डंका बजा है। इस बार ब्रिटेन की संसद में 15 भारतीय मूल के सांसद पहुंचे। बता दें, पिछली बार एक दर्जन सांसद विभिन्न राजनीतिक दलों से संसद पहुंचे थे। इस बार संसद में पहुंचने वाले ज्यादातर सांसद कंजर्वेटिव पार्टी के हैं। लेबर पार्टी के भारतीय मूल के तीन सांसद भी संसद में पहुंचे हैं। इनमें नवेंदु मिश्रा का नाम भी शामिल है, जोकि यूपी के कानपुर के रहने वाले हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2019 2:20 PM IST / Updated: Dec 15 2019, 11:05 AM IST
17
UP में जन्में नवेंदु मिश्रा बने ब्रिटेन में सांसद, CM योगी के शहर से है खास रिश्ता
नवेंदु के रिश्तेदार डॉ. बीबी त्रिपाठी की पत्नी नीलरत्ना त्रिपाठी ने बताया, 22 अगस्त 1989 को कानपुर में जन्में नवेंदु मिश्रा का बचपन कुछ समय के लिए गुरू गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर में गुजरा।
27
नवेंदु की मां मीनू मिश्रा गोरखपुर की हैं। उनकी शिक्षा भी गोरखपुर में हुई है। कॉर्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज से इंटर किया और फिर गोरखपुर विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एमए।
37
मीनू मिश्रा की 1987 में कानपुर के प्रभात रंजन मिश्र से शादी हुई।
47
शादी के बाद प्रभात रंजन मिश्र की ब्रिटेन में नौकरी लग गई। नौकरी के दौरान वो पूरे परिवार को ब्रिटेन लेकर चले गए और वहीं बस गए।
57
करीब दो साल पहले अपने एक रिश्तेदार की शादी में हिस्सा लेने नवेंदु लखनऊ आए थे। इनके परिवार में दो भाई और एक बहन हैं।
67
नवेंदु पहले से ही राजनीती में आना चाहते थे। वह बातचीत से बड़ी आसानी से लोगों को जोड़ लेते हैं। वो लेबर पार्टी के टिकट पर संसद पहुंचे हैं। जिसे इस बार चुनाव में करारी हार मिली है। लेकिन उनकी पार्टी के टिकट पर तीन सांसद संसद पहुंचने में कामयाब रहे।
77
लेबर पार्टी के भारतीय मूल के तीन सांसद भी संसद में पहुंचे हैं। इनमें नवेंदु मिश्रा का नाम भी शामिल है, जोकि यूपी के कानपुर के रहने वाले हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos