3 ज्योतिर्लिंग को जोड़ने वाली महाकाल एक्सप्रेस में बजेंगे भजन कीतर्न, IRCTC ने शुरू किया टूर पैकेज

वाराणसी (Uttar Pradesh). पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी 16 फरवरी को वाराणसी से वीडियो लिंक के द्वारा तीन ज्योतिर्लिंग (बाबा विश्वनाथ, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर) को जोड़ने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। तेजस एक्सप्रेस के बाद आईआरसीटीसी की ये तीसरी प्राइवेट ट्रेन है। IRCTC ने इस ट्रेन के साथ कुछ टूर पैकेज भी लॉन्च किए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2020 5:59 AM IST / Updated: Feb 16 2020, 05:51 PM IST
110
3 ज्योतिर्लिंग को जोड़ने वाली महाकाल एक्सप्रेस में बजेंगे भजन कीतर्न, IRCTC ने शुरू किया टूर पैकेज
काशी महाकाल एक्सप्रेस हमसफर क्लास की खास ट्रेन होगी। यात्रियों को भक्तिमय माहौल देने के लिए ट्रेन में भजन-कीर्तन बजेंगे।
210
पैंट्री कार और दो ब्रेकवॉन कोच के अलावा ट्रेन में कुल 9 एसी थ्री कोच होंगे। हर कोच में 5 सुरक्षाकर्मी होंगे, कुल 1080 सीटें होगी।
310
यह देश की तीसरी प्राइवेट ट्रेन हैं। हालांकि, इसमें तेजस एक्सप्रेस की तरह क्रू मेंबर लड़कियां नही होगीं। हर बोगी में कॉफी और चाय की वेंडिंग मशीन होगी, जिसके लिए पैसे नहीं देने होंगे।
410
बोगी की गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी को ‘लाइन मॉनीटरिंग सिस्टम’ से जोड़ा गया।
510
इसका न्यूनतम किराया 1629 रुपए होगा। 70% सीटें पैक होने के बाद किराया 10% और 90% सीटें पैक होने पर 20% किराया बढ़ेगा। हर यात्री का 10 लाख रुपए तक का बीमा भी रहेगा। ट्रेन में सिर्फ शाकाहारी भोजन ही मिलेगा।
610
यह तीन ज्योतिर्लिंग - ओंकारेश्वर (इंदौर के पास), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) के अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र इंदौर से जोड़ेगी।
710
आईआरसीटीसी काशी महाकाल एक्सप्रेस के साथ टूर पैकेज भी दे रही है। इससे आप ज्योतिर्लिंग के साथ रास्ते में पड़ने वाले पर्यटन स्थलों को भी देख सकते हैं। पैकेज में आपको काशी, आंकारेश्वर, महाकालेश्वर के अलावा भोपाल, सांची, उज्जैन, भीमबेटका, अयोध्या और प्रयाग भी घुमाया जाएगा। पैकेज में थ्री स्टार होटल में रुकने, सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना और स्थानीय तौर पर धूमने के लिए गाड़ी की सुविधा देने की व्यवस्था है। इस पैकेज में ट्रेन का किराया शामिल नहीं है।
810
ट्रेन को ध्यान में रखते हुए कुल 9 टूर पैकेज डिजाइन किए हैं, जिनका शुल्क 6010 रुपये से लेकर 14950 रुपये के बीच रखा गया है। एक अफसर ने बताया, आने वाले समय में ट्रेन का ऑनलाइन टिकट बुक करते समय टूर पैकेजों का लिंक अपने आप दिखने लगेगा। चाहें तो टिकट के साथ ही ये पैकेज बुक कर सकेंगे।
910
ट्रेन हफ्ते में दो दिन मंगलवार व गुरुवार को वाराणसी से चलकर लखनऊ, कानपुर, बीना, भाेपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर तक पहुंचेगी। इंदौर से बुधवार व शुक्रवार को उज्जैन, भोपाल, बीना, लखनऊ होकर वाराणसी पहुंचेगी।
1010
वहीं, रविवार को ट्रेन वाराणसी से इलाहाबाद, कानपुर, बीना होते हुए इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से सोमवार को उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कानपुर, इलाहाबाद होकर वाराणसी पहुंचेगी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos