व्यवसायी के 8 साल के बेटे को किडनैप कर मांगी 4 करोड़ की फिरौती, STF ने 17 घंटे में बरामद किया बच्चा

गोंडा(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के गोंडा में किडनैप हुए किराना व्यवसायी के आठ वर्षीय बच्चे को शनिवार तड़के पुलिस और एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ के बाद 17 घंटे में ही सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान दो अपहर्ताओं को गोली भी लगी। मुठभेड़ में एक महिला समेत कुल पांच बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। गुरूवार दोपहर किराना व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर बदमाशों ने चार करोड़ की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद एसटीएफ और क्राइम ब्रांच के संयुक्त ऑपरेशन में बदमाशों को गिरफ्तार कर अपहृत बच्चे को सकुशल बचा लिया गया । घटना में प्रयुक्त अल्टो कार, और बदमाशों के पास से पिस्टल भी बरामद हुई है। एडीजी प्रशांत कुमार ने पुलिस टीम को दो लाख रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा की है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2020 4:37 AM IST

18
व्यवसायी के 8 साल के बेटे को किडनैप कर मांगी 4 करोड़ की फिरौती, STF ने 17 घंटे में बरामद किया बच्चा

गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के गाड़ी बाजार मुहल्ला निवासी किराना व्यवसायी रामजी गुप्ता के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर दो व्यक्ति उनके घर पर आए। उन लोगों ने खुद को स्वास्थ्य विभाग से होने की जानकारी देते हुए मास्क व सैनिटाइजर बांटने की बात कही।

28

बदमाशों ने राम जी गुप्ता के भाई हरि गुप्ता से मोबाइल नंबर लेते हुए कहा कि मास्क व सैनिटाइजर देने के लिए किसी को गाड़ी तक भेज दीजिए। इस पर परिवारजन ने हरि के आठ वर्षीय पुत्र आरुष उर्फ नमो को भेज दिया। जिसके बाद कार सवार बदमाश बच्चे को वहीं से अगवा कर भाग निकले। 

38

कुछ देर बाद बच्चा वापस घर नहीं लौटा तो परिवारजनों ने खोजबीन शुरू की। तभी हरि गुप्त के मोबाइल पर फोन करके बदमाशों ने फिरौती की मांग की। साथ ही पुलिस को जानकारी न देने की धमकी भी दी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया।
 

48

व्यवसायी के पुत्र आरुष उर्फ नमो के अपहरण की पूरी वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई । दोपहर 1:36 बजे के फुटेज पर हरे रंग की शर्ट पहने युवक बच्चे को कुछ दूरी पर खड़ी कार के पास ले जाते हुए दिखाई दिया। वह किनारे खड़ी अल्टो कार में बच्चे को बैठा लेता है। कुछ सेकेंड तक वह बाहर देखने के बाद वहां से कच्चे रास्ते से होकर निकल गया। 
 

58

ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने खुद ही घटना के खुलासे के लिए लगी टीम से बार-बार अपडेट ले रहे थे, बीते 22 जून को कानपुर के लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की अपहरण और हत्या से पुलिस की पहले ही किरिकिरी हो चुकी थी, इसलिए इस मामले में पुलिस किसी प्रकार की चूक करना नहीं चाहती थी।
 

68

UPSTF और क्राइमब्रांच को इस मामले में लगाया गया, ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार इस मामले को लेकर काफी संजीदा थे। पुलिस टीम ने छानबीन कर पता लगाया कि जिस आल्टो से 8 वर्षीय बच्चे का अपहरण हुआ है वह करनैलगंज में देखी गई है। जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी।
 

78

पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे, उसकी पत्नी छवि पांडेय व छोटा भाई रवि पांडेय निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा, उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा, दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा को गिरफ्तार किए गए। मुठभेड़ में दीपू कश्यप और उमेश यादव को गोली लगी है।

88

यूपी सरकार की ओर से सराहनीय कार्य करने वाली एसटीएफ और क्राइमब्रांच टीम को 2 लाख के इनाम की घोषणा की गई है। वहीं ADG प्रशांत कुमार खुद गोंडा पहुंच कर इसकी घोषणा की। उन्होंने पुलिस टीम को शाबासी देने के साथ ही पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos