गोरखपुर (Uttar Pradesh) । सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार भी कुसम्ही जंगल में बसे पांच वनटांगिया गांवों में वनटांगिया लोगों के बीच दीपावली मनाने गए थे। हमेशा की तरह इस बार भी वनटांगिया लोगों के बच्चों को गिफ्ट में टॉफी, लड्डू, स्वेटर आदि दिए। बता दें कि सीएम के प्रयासों से आज इन गांवों में वह हर जरूरी सुविधा मुहैया है, जो शहरी बस्तियों में होती है। सांसद के रूप में योगी ने वनटांगिया समुदाय के लोगों के लिए जो संघर्ष किया, मुख्यमंत्री बनने के बाद सौगात में तब्दील कर दिया। वर्ष 2009 से योगी वनटांगिया लोगो के बीच दिवाली मनाते हैं, मुख्यमंत्री बनने के बाद भी सिलसिला बदस्तूर जारी है।