डॉ विवेक तिवारी उस पर शादी का दबाव बना रहा था। योगिता ने उससे बात करना बंद कर दिया था। फोन भी ब्लॉक कर क रखा था। उसने धमकी दी थी इस बारे में योगिता ने मां को बताया था इस पर मोहिंदर मां के साथ योगिता से मिलने आ रहे थे रात को कमरे पर पहुंचे तो योगिता नहीं मिली। परिजनों ने डॉ विवेक तिवारी पर ही हत्या का आरोप लगाया था।