एकतरफा इश्कः महिला डॉक्टर ने खुद की जान बचाने हर कोशिश की लेकिन सीनियर ने बेरहमी से कर दिया मर्डर

आगरा(Uttar Pradesh). आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विभाग की पीजी की छात्रा  योगिता गौतम की हत्या कर दी गई। उसके शव को डौकी थाना क्षेत्र के गांव बमरौली में सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। योगिता के सिर पर भारी चीज से प्रहार किया गया। बुधवार को उसका शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया। शाम को शिनाख्त होने पर मृतका के भाई डॉक्टर मोहिंदर कुमार गौतम ने उरई में मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक तिवारी के खिलाफ मुकदमा अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पहले थाना डौकी में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने देर रात डॉ. विवेक तिवारी को हिरासत में लिया। आरोपी डॉक्टर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2020 5:08 AM IST / Updated: Aug 20 2020, 10:45 AM IST

16
एकतरफा इश्कः  महिला डॉक्टर ने खुद की जान बचाने हर कोशिश की लेकिन सीनियर ने बेरहमी से कर दिया मर्डर


26 वर्षीय  योगिता गौतम दिल्ली के शिवपुरी कॉलोनी पार्ट 2 की रहने वाली थी। उन्होंने वर्ष 2009 में मुरादाबाद के तीर्थकर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था। 3 साल पहले एसएन मेडिकल कॉलेज में पीजी में एडमिशन लिया था वह नूरी गेट पर लेडी लॉयल अस्पताल के सामने राहुल गोयल के मकान में किराए पर रहती थी। 

26


बुधवार सुबह तकरीबन 4:30 बजे डॉकी थाना क्षेत्र के गांव बमरौली में सुनसान रास्ते पर उनकी लाश मिली थी। पुलिस ने पहचान ना होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इधर योगिता के भाई डॉक्टर मोहिंदर कुमार गौतम बहन के लापता होने की जानकारी देहली थाना गेट आए थे। 

36

लाश की शिनाख्त होने पर परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की पहचान कर ली। मृतका के भाई मोहिंदर कुमार गौतम ने पुलिस को बताया कि तीर्थकर मेडिकल कॉलेज में योग्यता से 1 साल सीनियर विवेक तिवारी से योगिता की बातचीत होती थी। वह उरई में मेडिकल ऑफिसर है। वह काफी समय से योगिता को धमका रहा था।

46

डॉ विवेक तिवारी उस पर शादी का दबाव बना रहा था। योगिता ने उससे बात करना बंद कर दिया था। फोन भी ब्लॉक कर क रखा था। उसने धमकी दी थी इस बारे में  योगिता ने मां को बताया था इस पर मोहिंदर मां के साथ योगिता से मिलने आ रहे थे रात को कमरे पर पहुंचे तो योगिता नहीं मिली। परिजनों ने डॉ विवेक तिवारी पर ही हत्या का आरोप लगाया था। 
 

56

योगिता जिस घर में रहती थी उस में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं इसमें मंगलवार रात को वह सात बजकर बीस मिनट पर घर से निकलती दिख रही है। एक कार घर के सामने खड़ी है। कार की लाइट जलते हैं इसके बाद योगिता कार की तरफ जाती दिख रही है। पुलिस ने स्मार्ट सिटी के कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक किए लेकिन कार नजर नहीं आई है। योगिता ने जान बचाने के लिए संघर्ष किया था उसके नाक हाथों पर नाखूनों के निशान हैं। हाथ में टूटे हुए बाल थे। नाखूनों में भी कुछ फंसा था। इससे आशंका है कि उसने बचने की कोशिश की थी लेकिन बच नहीं पाई। 
 

66

देर रात पुलिस ने विवेक को हिरासत में ले लिया वह कानपुर के किदवई नगर का रहने वाला है। पुलिस की सख्त पूछताछ में विवेक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि योगिता से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद उसने गुस्से में आकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। मौत की इत्मिनान के लिए सिर पर भारी पत्थर से भी वार किया गया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos