13 साल की नाबालिग से रेप पर यूं भड़कीं मायावती, सपा से कर दी योगी सरकार की तुलना

लखीमपुर खीरी (Uttar Pradesh) । शौच करने गई 13 साल की दलित बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा है। वहीं, बीएसपी सुप्रमो मायावती ने ट्टीट कर कहा है कि ऐसी घटनाओं से समाजवादी पार्टी और वर्तमान बीजेपी सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2020 9:48 AM IST / Updated: Aug 16 2020, 03:22 PM IST
16
13 साल की नाबालिग से रेप पर यूं भड़कीं मायावती, सपा से कर दी योगी सरकार की तुलना


14 अगस्त को लड़की दोपहर में शौच करने के लिए निकली थी। देर शाम तक लड़की जब घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने लड़की की खोजबीन शुरू की। खोजबीन करने पर जब लड़की नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

26


एसपी के मुताबिक पुलिस ने जब लड़की को खोजा तो देर शाम लड़की का शव एक गन्ने के खेत मे मिला। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। अब इस मामले में पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। साथ ही आंख फोड़ने और जीभ काटने की बात रिपोर्ट में नहीं है।

36

मायावती ने सरकार पर हमला बोला है। अपने ट्टीट में कहा है कि यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गाँव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग है।

46

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'उप्र के लखीमपुर खीरी में एक बेबस किशोरी से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना है. भाजपाकाल में उप्र की बच्चियों व नारियों का उत्पीड़न चरम पर है. बलात्कार, अपहरण, अपराध व हत्याओं के मामले में भाजपा सरकार प्रश्रयकारी क्यों बन रही है?'

56


आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि योगी जी क्या बचकाना खेल रहे। मेरे कार्यालय पर ताला डलवा दिया रात 12 बजे सुबह 8 बजे फिर 10 बजे पुलिस भेजकर। मकान मालिक को धमकाया इतनी मेहनत अपराध रोकने में करते तो जनता का भला होता। चिंता मत करो हम आम आदमी हैं, सड़क पर कार्यालय खोल लेंगे। लेकिन, आपकी जुल्मी सरकार को बेनक़ाब करता रहूँगा।

66


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लालू ने कहा कि कांग्रेसी नेता ने कहा कि उनकी पार्टी महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली दरिंदगी सहित लखीमपुर की घटना को सदन पर पुरजोर तरीके से उठाएगी। उन्होंने सवाल किया कि राज्यपाल बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चुप्पी क्यों साधे हुईं हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos