शराब की दुकानें खुलते ही लगी पियक्कड़ों की लाइन, सामने आईं ऐसी तस्वीरें

लखनऊ(Uttar Pradesh). कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन में सभी दुकाने व यातायात बंद हैं। लोगों के घर से निकलने पर भी पाबंदी है। ऐसे में शराब की दुकानों के खुलने पर भी 24 मार्च से लॉकडाउन लगने के साथ ही रोक लगी थी। लेकिन सरकार के द्वारा लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत के साथ ही सोमवार से शर्तों के साथ शराब की दुकानें खोलने का आदेश दिया गया। करीब 40 दिन बाद शराब की दुकाने खुलने के आदेश की जानकारी होते ही सुबह ही लोगों की लाइन शराब की दुकानों के बाहर लगने लगी । इस दौरान कई जगह पर तो सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2020 8:47 AM IST / Updated: May 04 2020, 02:20 PM IST
18
शराब की दुकानें खुलते ही लगी पियक्कड़ों की लाइन, सामने आईं ऐसी तस्वीरें

लॉकडाउन का तीसरा चरण आज के लागू हो गया है। इसके तहत कुछ शर्तों के साथ रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन में सुबह दस बजे से शाम के साथ बजे तक शराब की दुकानें खोलने का प्रावधान भी है। सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ अन्य शहरों में भी सुबह दस बजे से ही शराब की दुकानें खोली गई हैं। इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई। अधिकांश जगह पर तो लोग नौ बजे से ही लाइनों में लग गए थे।

28

प्रयागराज सोमवार को शराब दुकान खुलते ही दुकानों पर पियक्कड़ों की भीड़ लग गई। शराब की दुकाने खुलते ही कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई । कुछ दुकानों के बाहर गोल घेरा बनाकर दो गज की दूरी के नियम का पालन भी किया गया। सोहबतियाबाग, अलोपीबाग, जानसेनगंज, मेडिकल चौराहा,दारागंज जैसे कई मुहल्ले में सुबह 10 बजे ही शराब दुकान खुल गई, जिससे वहां खरीदने वालों की भीड़ जमा हो गई। जबकि सिविल लाइंस, जार्जटाउन जैसे पॉश इलाके में दुकानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का लोगों ने पालन किया।
 

38

लखनऊ में भी शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। लखनऊ के चारबाग पान दरीबा, अलीगंज, गोमतीनगर, महानगर, ठाकुरगंज व आलमबाग में सुबह से ही शराब की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई। पॉलिटेक्निक चौराहे पर भारी भीड़ को देखते हुए सीओ उमेश द्विवेदी को फोर्स के साथ पहुंचना पड़ा। यहां पॉलिटेक्निक चौराहे पर दुकान खुलने का इंतजार कर रहे लोगों से जब नहीं रहा गया तो आबकारी विभाग की टीम से ही अनुरोध करने लगे। 

48

सूबे के बड़े रेड जोन मेरठ में भी शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की कई जगह धज्जियां भी उड़ाई। हांलाकि पुलिस पूरे जिले में जगह-जगह शराब की दुकानों के आसपास दिखी और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाती दिखाई पड़ी।
 

58

हापुड़ में शराब की दुकानों के बाहर सुबह से ही लम्बी लाइन लगी थी। यहां पर भीड़ इतनी थी कि फिजिकल डिस्टेंसिंग धज्जियां उड़ गईं। यहां पर जिलाधिकारी ने सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही शराब ठेकों को खोलने की अनुमति दी है। जिसकी सूचना मिलते ही लोग बड़ी संख्या में शराब खरीदने के निकल पड़े। लोग सुबह 6 बजे से ही शराब खरीदने के लिए लाइनों में लगे नजर आए।

68

बागपत के खेकड़ा में सोमवार को सुबह से ही शराब की दुकानों पर खरीदारों की लंबी लाइनें लग गईं। हालांकि यहां प्रशासन ने मंगलवार से माडल शॉप व सरकारी शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए आज गाइडलाइन तैयार की जा रही है। लेकिन असमंजस की स्थिति होने पर शराब के खरीदार दुकानें खुलने से पहले ही पहुंच गए।
 

78

शराब की दुकानों पर लोग बड़े थैलों के साथ भी दिखाई पड़े । लोग शराब स्टॉक कर रखना चाहते थे । लखनऊ में एक शख्स के पास पैसे कम पड़ गए तो दूसरे आदमी को एटीम भेजकर पैसा निकलवाया और पांच हजार रुपया की शराब खरीदी। पुलिस के सामने चुनौती थी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए । 
 

88

 उत्तर प्रदेश में ऐलान होते ही शराब की बिक्री धड़ल्ले से शुरू हो गई है। सोमवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में शराब की दुकानों पर खरीददारों की लाइनें देखी जा रही हैं। प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने इस दौरान कहा कि अगले 3 से 4 दिनों तक सीमित मात्रा में ही शराब लोग खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया कि 1 बार मे सिर्फ 1 बोतल, 2 अद्धा (हाफ), 3 पव्वा, 2 बीयर की बोतल, 3 केन ही खरीदी जा सकती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos