लखनऊ(Uttar Pradesh). कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन में सभी दुकाने व यातायात बंद हैं। लोगों के घर से निकलने पर भी पाबंदी है। ऐसे में शराब की दुकानों के खुलने पर भी 24 मार्च से लॉकडाउन लगने के साथ ही रोक लगी थी। लेकिन सरकार के द्वारा लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत के साथ ही सोमवार से शर्तों के साथ शराब की दुकानें खोलने का आदेश दिया गया। करीब 40 दिन बाद शराब की दुकाने खुलने के आदेश की जानकारी होते ही सुबह ही लोगों की लाइन शराब की दुकानों के बाहर लगने लगी । इस दौरान कई जगह पर तो सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ रही हैं।