रात करीब एक बजे दोनों ससुराल पहुंची दुल्हन ने शौच जाने की बात कही। सास दोनों को बहुओं को लेकर खेत पर गई थी। वहां पर एक दुल्हन ने अपने लोटे में लाया पानी फैला दिया। फिर, सास को पानी लेने के बहाने वहां से भेज दिया। सास पानी लेकर लौटी तो दोनों दुल्हन को वहां से गायब पाया। वह घबरा गईं, उसे लगा कि दुल्हनों के साथ अनहोनी न हो गई हो।
(प्रतीकात्मक फोटो)