हिंदू बहू को घरवालों ने स्वीकार करने से किया मना, प्रेमी ने कहा कि धर्म बदल लो, लेकिन वो नहीं मानी और फिर...

Published : Sep 25, 2020, 10:38 AM IST

सोनभद्र, यूपी. यहां लव जिहाद (Love Jihad) का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। धर्म परिवर्तन न करने पर प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका का गला काटकर फेंक दिया। 21 सितंबर को चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में प्रेमिका की सिर कटी लाश झाड़ियों में पड़ी मिली थी। 22 वर्षीय युवती ने 7 जुलाई को ही मुस्लिम प्रेमी से कोर्ट मैरिज (Court marriage) की थी। गुरुवार को पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस को धड़ और सिर 100 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला था। इस हत्याकांड को 17 सितंबर को अंजाम दिया गया था। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रिया सोनी पुत्री लक्ष्मी सोनी चोपन की रहने वाली थी। आरोपी एजाज अहमद उसका पड़ोसी है। प्रेमी के परिजन इस शादी से नाराज थे। वे हिंदू बहू को अपनाने को तैयार नहीं थे। इसीलिए एजाज उस पर धर्म बदलने (Religion change) का दबाव बना रहा था। दोनों ओबरा स्थित एक लॉज में रह रहे थे। जब प्रेमिका ने इससे इनकार किया, तो प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी।

PREV
15
हिंदू बहू को घरवालों ने स्वीकार करने से किया मना, प्रेमी ने कहा कि धर्म बदल लो, लेकिन वो नहीं मानी और फिर...

प्रिया ने जब धर्म बदलने से मना किया, तो एजाज ने अपने दोस्त शोएब अख्तर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
 

25

पुलिस के लिए सिर कटी लाश की पहचान एक चुनौती थी, लेकिन तमाम जांच-पड़ताल के बाद प्रिया की पहचान हो गई।

35
45

पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी।

55

 बता दें कि मामला संगीन होने से हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन भी किया था।

Recommended Stories