अब अनलॉक-1 में सरकारी कामकाज शुरू हुआ है,तो दोनों फिर से अपर जिला अधिकारी कोर्ट में आये और इस बार दोनों की शादी को कानूनी मंजूरी मिल गी गई। लॉकडाउन की वजह से काफी दिन तक सचिन और स्नेजाना को शादी का इंतज़ार करना पड़ा, लेकिन अब दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।