लॉकडाउन में घर से फरार हुआ प्रेमी जोड़ा, मंदिर में शादी की, मालगाड़ी में छिपकर पहुंचे राजस्थान

जीआरपी से प्रेमी युगल ने बताया कि वे एक ही गांव के हैं, जिसके कारण परिवार के लोग उनके रिश्ते का विरोध करते हैं। इस कारण वे गांव छोड़ दिए। वे कहीं अपनी दुनिया बसाना चाहते हैं। फिलहाल जीआरपी की सूचना के बाद दोनों के परिजन यूपी पुलिस के साथ गंगापुरसिटी के लिए रवाना हो गए। 

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2020 4:02 AM IST / Updated: May 07 2020, 11:59 AM IST

15
लॉकडाउन में घर से फरार हुआ प्रेमी जोड़ा, मंदिर में शादी की, मालगाड़ी में छिपकर पहुंचे राजस्थान


प्रेमी युगल आगरा से एक मालगाड़ी में छिपकर महाराष्ट्र के नासिक के लिए निकल पड़े। मालगाड़ी यूपी से चलकर राजस्थान पहुंच गई, लेकिन डिब्बे में छिपकर सफर कर रहे प्रेमी युगल का किसी को पता नहीं चला।
 

25


दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन स्थित हिंडौनसिटी रेलवे स्टेशन के नजदीक एक क्रासिंग पर गेटमैन की नजर मालगाड़ी के डिब्बे में छिपे प्रेमी युगल पर पड़ गई। उसने बिना वक्त गंवाए हिंडौनसिटी रेलवे स्टेशन मास्टर को प्रेमी युगल के मालगाड़ी के डिब्बे में छिपे होने की सूचना दी।
 

35


गेटमैन की सूचना के बाद स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी को हिंडौनसिटी रेलवे स्टेशन पर रुकवा लिया और जीआरपी की मदद से मालगाड़ी के डिब्बे में छिपे प्रेमी युगल को उतारा गया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची गंगापुरसिटी जीआरपी में प्रेमी युगल को अपने संरक्षण में लेकर थाने ले गई। 

45


जीआरपी ने प्रेमी युगल से पूछताछ की तो पता चला कि वो यूपी बरनाल प्रहलादपुर थाना मैनपुरी निवासी आरती कटारिया और सहदेव के निवासी हैं। जीआरपी ने संबंधित थाने पर सूचना दी तो पता चला कि संबंधित थाने पर युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज है।
 

55


जीआरपी से प्रेमी युगल ने बताया कि वे एक ही गांव के हैं, जिसके कारण परिवार के लोग उनके रिश्ते का विरोध करते हैं। इस कारण वे गांव छोड़ दिए। वे कहीं अपनी दुनिया बसाना चाहते हैं। फिलहाल जीआरपी की सूचना के बाद दोनों के परिजन यूपी पुलिस के साथ गंगापुरसिटी के लिए रवाना हो गए। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos