यूपी पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया 'उमर हलमंडी नामक आतंकी संगठन को भारत में आतंकवादी गतिविधियों को चलाने का आदेश दिया थ। उमर हलमंडी वह संगठन है जो पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर आंतकी गतिविधियां संचालित करता है। इसी संगठन ने भारत में कुछ दिन पहले ही अल-कायदा के मॉड्यूल को खड़ा करने का निर्देश दिया था। जिसके तहत मिन्हाज, मसीरुद्दीन व शकील इन गतिविधियों को लखनऊ में चला रहे थे।