ये हैं लखनऊ से पकड़े गए आतंकी, 15 अगस्त से पहले UP में करने वाले थे बम धमाका, पाकिस्तान से भी कनेक्शन

Published : Jul 11, 2021, 06:52 PM ISTUpdated : Jul 11, 2021, 09:12 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 7 घंटे से जारी सर्च ऑपरेशन में एटीएस टीम ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यूपी एडीजी, (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने रविवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यूपी एटीएस ने  आंतकियों का पर्दाफाश करते हुए अलकायदा के अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े दो आतंकी मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया है। इनके ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला-बारूद भी बरामद किया है। पढ़िए कैसे 15 अगस्त से पहले यूपी की दहलाने थे ये आतंकी...

PREV
15
ये हैं लखनऊ से पकड़े गए आतंकी, 15 अगस्त से पहले UP में करने वाले थे बम धमाका, पाकिस्तान से भी कनेक्शन

पकड़े गए आतंकियों का पाकिस्तान से भी कनेक्शन सामने आ रहा है। दोनों दुश्मन देश से ही हैंडल हो रहे थे। जांच में सामने आया है कि यह आतंकी देश के कई शहरो में सीरियल ब्लास्ट करने की प्लानिंग में लगे हुए थे। जिसको वह 15 अगस्त से पहले यूपी को दहलाने वाले थे। लेकिन समय रहते हुए यूपी एटीएस को लखनऊ में छिपे आतंकियों की जानकारी मिली थी। जिसके अधार पर छापा मार कार्रवाई की गई।  मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस और एटीएस हर ऐंगल से मामले की जांच में जुटी है।

25

यूपी पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया 'उमर हलमंडी नामक आतंकी संगठन को भारत में आतंकवादी गतिविधियों को चलाने का आदेश दिया थ। उमर हलमंडी वह संगठन है जो पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर आंतकी  गतिविधियां संचालित करता है। इसी संगठन ने भारत में कुछ दिन पहले ही अल-कायदा के मॉड्यूल को खड़ा करने का निर्देश दिया था। जिसके तहत मिन्हाज, मसीरुद्दीन व शकील इन गतिविधियों को लखनऊ में चला रहे थे।

35

बता दें कि यूपी एटीएस को खबर मिली थी कि काकोरी इलाके के एक घर में अलकायदा के आतंकी छिपे हैं, इसके बाद एटीएस कमांडोज ने घर को चारों तरफ से घेरकर वहां छापेमारी की। पकड़े गए दो आंतकियों के अलावा एक एक संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

45

एटीएस ने यह छापेमारी कर लखनऊ के काकोरी इलाके से आतंकवादियों को पकड़ा है। पुलिस ने आसपास के 500 मीटर इलाक में बने घरों को खाली करा लिया है। वहीं पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस को घर के अंदर से सूटकेज में  भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बम और बारूद मिले हैं। वहीं  मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वाड को भी बुलाया गया है। 

55

पकड़े गए आतंकी शाहिद के मकान से 2 प्रेशर कुकर बम, टाइम बम बनाने में उपहोग होने वाले 7 किलो विस्फोटक और भी कई सामान मिला है।

Recommended Stories