नरसिम्हानंद ने कहा-मुस्लिमों की बढ़ती जनसंख्या भारत का विनाश कर देगी,हिंदू शस्त्रधारी बनें, 6-6 बच्चे पैदा करें

मथुरा (Uttar Pradesh) । गाजियाबाद डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने गुरुवार को मथुरा में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हर हिंदू को शस्त्रधारी होना चाहिए। इतना ही नहीं, महंत नरसिम्हानंद ने कहा हर हिंदू के कम से कम 5-6 बच्चे होने चाहिए। क्योंकि जिस तरीके से मुस्लिमों की जनसंख्या का अनुपात बढ़ रहा है, वह महा विनाश ला रहा है। बता दें कि वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मथुरा आए थे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2021 1:26 AM IST / Updated: Jun 11 2021, 06:57 AM IST
14
नरसिम्हानंद ने कहा-मुस्लिमों की बढ़ती जनसंख्या भारत का विनाश कर देगी,हिंदू शस्त्रधारी बनें, 6-6 बच्चे पैदा करें

महंत नरसिम्हानंद ने कहा कि जहां भी मुस्लिमों की आबादी बढ़ी है, वहां वे दूसरे को जीवित नहीं छोड़ते। लोग हिंदू नेताओं के भरोसे में न रहें। हर हिंदू को शस्त्रधारी होना चाहिए। 
 

24

महंत नरसिम्हानंद यह भी कहा कि भारत में मुस्लिमों की बढ़ती जनसंख्या हिंदुओं के विनाश का कारण बन सकती है। इसलिए हिंदू छह-छह बच्चे पैदा करें, वरना 20 साल बाद सरकार जेहादियों की होगी और हिदुओं का कत्लेआम होगा। परशुराम की तरह शस्त्र उठाकर देश को बचाना होगा।

34

महंत नरसिम्हानंद ने कहा कि कोरोना वायरस सरकार का षड्यंत्र है। दावा किया कि मास्क लगाकर आपको बीमार बनाया गया है। मैं न मास्क लगाता हूं और न कोरोना को मानता हूं। 
 

44

महंत ने कहा कि वह देश भर के संतों को जगाने निकले हैं। सनातन धर्म की रक्षा होनी चाहिए और हमें मिटाने वाले मिटने चाहिए। श्रीकृष्ण जन्मभूमि, सोमनाथ मंदिर तोड़ने वालों पर हर मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगना चाहिए। कोरोना महामारी से बच जाएंगे, लेकिन इस्लाम नामक कैंसर से बचना मुश्किल है

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos