सुसाइड नहीं इस महिला को दी गई दर्दनाक मौत, 50 मीटर तक खसीटकर ले गया शव

Published : Feb 28, 2020, 05:29 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में 24 फरवरी यानी सोमवार को रेलवे ट्रैक के पास मिले महिला के शव की पहचान हो गई है। घरवालों के मुताबिक, मृतका का नाम शनाया उर्फ नूरी है। घटना के दिन वो फिंगर चिप्स खरीदने की बात कहकर स्कूटी से निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। उसका मोबाइल भी स्विच आफ जा रहा था। परिजन जब थाने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो ट्रेक पर मिली मृतका की पहचान नूरी के तौर पर हुई। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महिला को पहले दर्दनाक मौत दी गई, उसके बाद रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया।

PREV
16
सुसाइड नहीं इस महिला को दी गई दर्दनाक मौत, 50 मीटर तक खसीटकर ले गया शव
23 साल की नूरी वजीरगंज की रहने वाली थी। उसकी मां खैरुन्निशा ने कहा, नूरी छह भाई-बहन में चौथे नंबर पर थी। करीब डेढ़ साल पहले उसका वजीरगंज के ही सुलतान से निकाह हुआ था। लेकिन निकाह के 3-4 महीने बाद ही सुलतान चोरी के एक मामले में गिरफ्तार होकर जेल चला गया। जिसके बाद से बेटी मायके में ही रह रही थी।
26
मां ने कहा, 24 फरवरी को वो शाम करीब पांच बजे स्कूटी से फिंगर चिप्स लेने की बात कहकर घर से निकली थी। उसके बाद वापस नहीं लौटी। देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चला तो खोजबीन शुरू की। मंगलवार और बुधवार को भी उसकी कोई खबर नहीं मिली। उसका मोबाइल भी बंद था। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
36
मां ने कहा, बुधवार को हम वजीरगंज कोतवाली पहुंचे, जहां नूरी के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत ही हमें ट्रैक पर मिली लड़की के शव की फोटो दिखाई। वो मेरी बेटी नूरी ही थी। हमारे तो पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटी की स्कूटी, उसका मोबाइल और अंगूठियां गायब हैं। हत्यारे ही उसकी स्कूटी और जेवर ले गए होंगे।
46
इंस्पेक्टर दीपक दुबे ने बताया, मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, हत्यारों ने पहले नूरी की पिटाई की, फिर धारदार हथियार से गर्दन रेत दी। उसकी गर्दन पर 22 सेंटीमीटर लंबा घाव है। माथे और दाईं कनपटी में दो चोट है। दाईं कलाई पर कट के करीब 15 निशान हैं, जो पुराने हैं। परिजनों ने बताया कि नूरी पहले गुस्से में कई बार खुद की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश कर चुकी है। यही नहीं, मृतका का दायां हाथ कटा था। किसी जानवर ने शव नोंचा है, जिससे हाथ कट गया।
56
पुलिस ने बताया, जहां शव मिला वहां से करीब 50 मीटर दूर स्थित एक बाग में उसकी चप्पल मिली। पास में खून के निशान थे। जिसपर हत्यारे ने मिट्टी डालकर छिपाने की कोशिश की थी। जिस जगह खून मिला, वहां से नूरी के शव को ट्रैक तक घसीटकर ले जाने के निशान मिले हैं।
66
मलिहाबाद थाना में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतका के मोबाइल की खोजबीन की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि मोबाइल से हत्या का राज खुल सकता है।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories