10 साल के इस मासूम पर टिकी सबकी निगाहें, मां बाप और बहन की मौत का है चश्मदीद गवाह

मथुरा (Uttar Pradesh). यूपी के मथुरा के बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल के बेटे शौर्य की हालत नाजुक बनी हुई है। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। ये मासूम ही एकमात्र चश्मदीद गवाह है जो पुलिस को बता सकता है कि उस दिन क्या हुआ था। पुलिस भी शौर्य के ठीक होने का इंतजार कर रही है। हालांकि, उसकी हालात नाजुक बनी हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2020 12:25 PM IST

16
10 साल के इस मासूम पर टिकी सबकी निगाहें, मां बाप और बहन की मौत का है चश्मदीद गवाह
एक जनवरी को यमुना एक्सप्रेसवे के वृंदावन कट के पास कार में बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल, पत्नी नेहा और बेटी धान्या का शव मिला था। जबकि बेटा शौर्य घायल हालत में था। चारों के सिर में गोली लगी थी। शौर्य को पहले मथुरा में भर्ती कराया गया, जहां से उसे अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया।
26
पुलिस एक ओर जहां आत्महत्या मान रही है। वहीं, मृतक नीरज के साले अमित ने हत्या का केस दर्ज करवाया है। जिसमें महाविद्या कॉलोनी के रहने वाले मनीष चतुर्वेदी और आशीष चतुर्वेदी व गुरुकृपा एंक्लेव कृष्णा नगर के रहने वाले आशीष अरोड़ा, रतनकुंड निवासी नीरज कुमार को नामजद किया है।
36
यमुना एक्सप्रेसवे के वृंदावन कट के पास कार में बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल, पत्नी नेहा और बेटी धान्या का शव मिला था।
46
पुलिस की पूरी तफ्तीश अब शौर्य पर आकर टिकी है। क्योंकि वो ही घटना का एकमात्र चश्मदीद गवाह है। परिवार के साथ साथ पुलिस भी समय समय पर शौर्य की खबर ले रही है।
56
शुक्रवार को शौर्य को सांस लेने में हो परेशानी हो रही थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बात कही है।
66
अब सभी बस यही प्रार्थना कर रहे हैं कि किसी तरह बस शौर्य की जान बच जाए।
Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos