10 तस्वीरों में देखें अंदर से कुछ इस तरह का दिखता है लखनऊ का लुलु मॉल, जानिए क्या है इसके नाम का मतलब

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे बड़ा लुलु मॉल जनता के लिए खुल चुका है। यह पर्यटन और आकर्षण का अच्छा केंद्र है। लुलु मॉल (LuLu Mall Lucknow) का उद्घाटन सीएम योगी ने किया था। 

Gaurav Shukla | Published : Jul 11, 2022 10:19 AM IST / Updated: Jul 11 2022, 04:07 PM IST
19
10  तस्वीरों में देखें अंदर से कुछ इस तरह का दिखता है लखनऊ का लुलु मॉल, जानिए क्या है इसके नाम का मतलब

शहीद पथ से सटा यह मॉल तकरीबन 11 एकड़ इलाके में फैला हुआ है। जनता के लिए यह सुबह 10 बजे से ही खुल गया है। इस मॉल में 50 हजार लोग एक साथ शॉपिंग कर सकते हैं। यहां कई नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांडस मौजूद हैं। 

29

क्या होता है लुलु का अर्थ 
लुलु मॉल का नाम क्यों रखा गया है इसके पीछे की कहानी भी दिलचस्प है। लुलु एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ (Meaning Of Lulu) मोती होता है। इसी के नाम पर इस ग्रुप का नाम पड़ा है। 

39

लुलु ग्रुप इंटरनैशनल वास्तव में एक मल्टीनेशनल कंपनी है। इस कंपनी का हेडक्वार्टर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी में है।

49

भारत में खुला है लुलु ग्रुप का चौथा मॉल 
भारत में कंपनी ने कोच्चि में सबसे बड़ा मॉल बनाया था। कोच्चि, बेंगलुरू और तिरुवनंतपुर के बाद लखनऊ वह चौथा शहर है जहां यह सुपरमार्केट खोला गया है। 

59

केरल निवासी एमए यूसुफ अली की ओर से इसकी शुरुआत की गई थी। कंपनी की ओर से पहला सुपरमार्केट अबू धाबी में खोल गया था। लुलु ग्रुप के सालाना टर्नओवर की बात की जाए तो यह तकरीबन 8 अरब डॉलर है। ग्रुप का कारोबार खासतौर पर यूएई में फैला हुआ है। इसमें तकरीबन 57 हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है। 

69

इस मॉल में 1600 लोग एक साथ फूडकोर्ट में बैठ सकेंगे और यहां 300 से भी अधिक इंटरनेशनल और नेशनल ब्रांड उपलब्ध है। 

79

11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स होने के साथ ही यहां पर 15 रेस्टोरेंट, 25 आउटलेट का फूडकोर्ट, बेबी केयर रूम, बैगेज काउंटर, कस्टमर लिफ्ट भी मौजूद है। 

89

यहां मल्टी लेवर कार पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध है। यहां 3000 गाड़ियों को एक साथ पार्क किया जा सकता है। इसी के साथ एस्केलेटर और हेलमेट पार्किंग की भी सुविधा यहां मौजूद है। 

99

लुलु मॉल का हाइपरमार्केट अभी तक भारत का सबसे बड़ा हाइपरमार्केट है। यह बाकी हाइपरमार्केट से अलग है। ग्राहकों को सभी चीजें यह लाकर एक पास देगा। 

सीएम योगी के उद्घाटन के बाद आज से लुलु मॉल आम लोगों के लिए खुला, पढ़िए जानें से पहले 10 बड़ी बातें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos