4 दोस्तों ने साथी को मारडाला, खेत में गाड़ा शव, निकालकर शव टुकड़े-टुकड़े काटा और बोरवेल में फेंका

Published : Jul 12, 2020, 07:28 PM IST

मेरठ ( Uttar Pradesh) । चार दोस्तों ने मिलकर साथी की ही हत्या कर दी। इस वारदात को शराब पार्टी के दौरान अंजाम दिया गया। प्लान के तहत दोस्तों ने उसके शव को खेत में गाड़ दिया। लेकिन, पकड़े जाने की डर से उसके शव को निकालकर टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इसके बाद शव को  एक बोरवेल में फेंक दिया। मगर, जाते समय वे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। वहीं, परिजनों के आरोप और सीसीटीवी के रिकार्ड देखने के बाद पुलिस ने तीन दोस्तों को पकड़ लिया, जिनसे मिले सुराग के बाद शव बोरबल से निकालने में जुट गई है। यह घटना जिटोला गांव की है। 

PREV
17
4 दोस्तों ने  साथी को मारडाला, खेत में गाड़ा शव, निकालकर शव टुकड़े-टुकड़े काटा और बोरवेल में फेंका


फाजलपुर गांव निवासी रूपक (20) 25 जून को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन, वह फिर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजन ने तलाश शुरू की। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

27


मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पूछताछ में ये बातें सामने आई कि मुख्य आरोपी विकास और रूपक के बीच विवाद हुआ। रूपक की बहन को लेकर शुरू हुई बात ने हिंसक रूप ले लिया।

37


मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि आरोपियों ने रूपक को गोली मारी और फिर लाश को ईंट भट्ठे के पास एक खेत में गाड़ दिया। लेकिन, पकड़े जाने के डर से वापस शव को निकाल लिया।

47

रामवीर फौजी के खेत के नलकूप के 250 फीट गहरे 8 इंच बोरवेल में शव के छोटे-छोटे टुकड़े करके डाल दिए।  लेकिन, रूपक को ले जाते हुए दोस्तों के वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
 

57

शिकायत के आधार पर आरोपियों में से कुछ की गिरफ्तारी की गई, जिसके बाद जांच की गई तो मामला सामने आया।

67

जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों के जाते देखा गया। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

77

पुलिस बोरिंग में तलाश शुरू की तो वहां पर पानी डालने पर बदबू आ रहा था, जिसके चलते 250 फीट गहरे बोरिंग से शव को निकालने के लिए पुलिस जेसीबी से खुदाई करा रही है। हालांकि अभी तक शव तक नहीं पहुंच पाई है। 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories