अस्पताल में चूहों ने कुतरे मरीज के पैर, 9 दिन से भर्ती है कैंसर पीड़ित महिला; देखने नहीं आया कोई डॉक्टर

आगरा(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के आगरा में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों द्वारा इंसानियत को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से एक ऐसी शर्मनाक तस्‍वीर सामने आई है जो आपके होश उड़ा देगी। एसएन मेडिकल कालेज में एक कैंसर पीड़ित महिला का पैर चूहों ने कुतर दिया। महिला को 9 दिन से मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था,लेकिन किसी डॉक्टर ने उसे देखने की जहमत नही उठाई ।  महिला का पति डॉक्टरों के सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उसकी किसी ने न सुनी।  अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान जब उसका पैर चूहों ने कुतर दिया तब वह थक हार कर पत्नी को लेकर घर वापस आ गया। मामले की जानकारी होने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2020 5:11 AM IST

15
अस्पताल में चूहों ने कुतरे मरीज के पैर, 9 दिन से भर्ती है कैंसर पीड़ित महिला; देखने नहीं आया कोई डॉक्टर

मामला आगरा के एसएन मेडिकल कालेज का है। लोहामंडी निवासी सर्राफ कारोबारी ने अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी को एसएन मेडिकल कॉलेज में 26 अप्रैल को एडमिट करवाया था, लेकिन उसे किसी भी डॉक्‍टर ने देखने की जहमत नही उठाई।  
 

25

वह 26 अप्रैल को मेडिकल कालेज में भर्ती होने के बाद 9 दिन तक वहां रही लेकिन इस दौरान किसी डॉक्टर ने उसे देखना तक जरूरी नही समझा। उसका पति डॉक्‍टरों के सामने हाथ जोड़ता रहा, लेकिन किसी को उस पर दया नहीं आई।  

35

इसी दौरान मेडिकल कालेज में चूहों ने कैंसर पीड़ित महिला का पैर कुतर दिया। पैर कुतरने के बाद उसका पैर लहूलुहान हो गया। ये जब उसके पति ने देखा तो तुरंत डॉक्टरों को इससे अवगत करवाया। लेकिन उसका इलाज करने के बजाय डॉक्टरों ने उसे वहां से जबरन डिस्चार्ज कर दिया। 

45

मेडिकल कालेज में भर्ती रहने के दौरान कैंसर कैंसर पीड़ित महिला का कोरोना टेस्‍ट के लिए सैंपल भी लिया गया। जांच रिपोर्ट आई तो टेस्ट निगेटिव आया। इसके बाद भी डॉक्टरों ने उस महिला को देखना जरूरी नही समझा। अस्पताल से जबरन डिस्चार्ज के बाद थक-हार आकर उसका पति उसे लेकर घर वापस आ गया।  

55

मामला जब लोगों के सामने आया तो लोगों में अस्पताल प्रशासन के प्रति आक्रोश फैल गया। मामले के तूल पकड़ने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जीके अनेजा ने दिए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि अगर ये मामला जांच में सही पाया जाता है तो जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos