चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में एक शख्स ने गांव के ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर जानलेवा हमला करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। देर रात एसओ शिवराजपुर महेश यादव अपने हमराहियों के साथ शातिर अपराधी विकास दुबे के घर दबिश देने पहुंचते हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान विकास दुबे की एसओ से कहासुनी हुई और कई बदमाश पुलिस टीम से मारपीट करते हैं और उनके असलहे छीन लेते हैं। इसके बाद एसओ ने आनन-फानन में सीओ बिल्हौर, देवेंद्र कुमार मिश्र को इसकी सूचना दिया और पुलिस टीम भेजने का आग्रह किया। सूचना के बाद सीओ बिल्हौर खुद ही चार थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचते हैं। इनमें शिवराजपुर के साथ ही चौबेपुर, बिल्हौर, घाटमपुर की फोर्स शामिल थी।