मिस इंडिया ताज की मां ने किया सुसाइड, पुलिस ने किया इतना बेइज्जत की शर्मिंदगी में लगाया मौत को गले

Published : Jul 12, 2021, 04:19 PM ISTUpdated : Jul 12, 2021, 05:36 PM IST

लखनऊ. मिस इंडिया ताज प्रिंसेस का खिताब अपने नाम करने वाली यूपी निवासी मॉडल रिया रैकवार की मां सुधा रैकवार ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि महिला ने पुलिस की बदसलूकी और प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया है। थाने में उसके साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया उससे वह दुखी थी, अपनी बेइज्जती से इतनी दुखी हुई कि उसने घर की रैलिंग से लटकर जान दे दी।

PREV
15
मिस इंडिया ताज की मां ने किया सुसाइड, पुलिस ने किया इतना बेइज्जत की शर्मिंदगी में लगाया मौत को गले

दरअसल, मॉडल रिया की मां अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए यूपी के बांदा पुलिस थाने में गई हुई थी। लेकिन यहां पुलिस ने उल्टा महिला को सुबह से लेकर शाम तक थाने में बैठाकर रखा और एफआईआर की बात कही तो महिला के भाई को लॉकअप में डाल दिया। पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने ऐसा उनके बेटे को अपहरण करने वालों के दबाव में आकर किया ।

25

बता दें कि हाल ही में रिया के भाई का कुछ लोगो ने अपहरण कर लिया था। जिसकी गुमशुदगी की शिकायत करने के लिए मां पिछले तीन से पुलिस की मदद मांगने के लिए रोजाना थाने के चक्कर काट रही थी। लेकिन उसकी मदद करने की बजाय उसके साथ दारोगा ने अभद्रता की। महिला पलिस के व्यवहार से इतना दुखी हो गई कि उसने मरना उचित समझा।
 

35

पुलिस ने बेटे का अपहरण होने के पीछे  पैसों का लेन-देन का विवाद बताया है। पुलिस का कहना है कि रिया के पिता फाइनेंस का काम करते हैं, कई लोगों का पैसा फंस गया था। हो सकता है उन्हीं में से किसी ने अपहरण कर लिया हो। अगर उनका बेटा दो दिनों से लापता है तो इसकी सूचना तभी क्यों नहीं दी गई। जब उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया तब उन्होंने कहा कि उनका बेटा दो दिनों से लापता है। 

45

मां की मौत से रिया और उसकी बहन के आंसू नहीं थम रहे हैं। दोनों बेटियां मां के सीने पर सिर रख बिलकती रहीं। दोनों बेटियों में से एक बेटी रिया रैकवार फैशन मॉडल है। 

55

रिया रैकवार  एक संगठन की ओर से आयोजित मिस इंडिया ताज (क्राउन प्रिंसेस) मिस इंडिया ताज रह चुकी हैं।
 

Recommended Stories