दरअसल, मॉडल रिया की मां अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए यूपी के बांदा पुलिस थाने में गई हुई थी। लेकिन यहां पुलिस ने उल्टा महिला को सुबह से लेकर शाम तक थाने में बैठाकर रखा और एफआईआर की बात कही तो महिला के भाई को लॉकअप में डाल दिया। पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने ऐसा उनके बेटे को अपहरण करने वालों के दबाव में आकर किया ।