नहीं मिली पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त की गायब बिल्‍ली 'हिवर', 28 दिन से ढूंढ रही जीआरपी, 15 हजार का है ईनाम

गोरखपुर (Uttar Pradesh) । नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्‍त इला शर्मा की बिल्‍ली 'हिवर' का 28 दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। इस बीच उन्होंने ईनामी राशि 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दी है। बता दें कि  दिल्ली जाते समय गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर 6 से उनकी बिल्ली गायब हो गई थी। जिसके बाद से जीआरपी व आरपीएफ की टीम तलाश कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 11:36 AM IST

16
नहीं मिली पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त की गायब बिल्‍ली  'हिवर', 28 दिन से ढूंढ रही जीआरपी, 15 हजार का है ईनाम

नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त रहीं इला शर्मा दिल्ली जाने के लिए 11 नवंबर को गोरखपुर पहुंची थीं। उनके साथ उनकी पालतू बिल्ली हीवर भी थी। डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस से पकड़ना था। रात में वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची थी। ट्रेन के प्‍लेटफार्म पर पहुंचने के दौरान उनकी पालतू बिल्ली हीवर गायब हो गई।

26


देर रात तक उन्‍होंने स्‍टेशन परिसर में हीवर की तलाश की। लेकिन, पता नहीं चला। इसपर  गोरखपुर जीआरपी थाना में बिल्‍ली की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद से जीआरपी व आरपीएफ की टीम तलाश कर रही है।

36


स्‍टेशन परिसर के साथ ही शहर में जगह- जगह हीवर का फोटो लगा इस्‍तेहार लगा है। सूचना देने वाले को 11 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई थी। 20 से अधिक लोग हीवर से मिलती-जुलती बिल्‍ली की तस्‍वीर जीआरपी थाना प्रभारी के सीयूजी पर भेज चुके हैं। 

46


पहचान करने के लिए सभी तस्‍वीर पूर्व चुनाव इला शर्मा को भेजा गया। लेकिन, उन्‍होंने हीवर की तस्‍वीर होने से इनकार कर दिया। इसके बाद ईनाम राशि 15 हजार कर दी गई है। 

56


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल्‍ली की तलाश के लिए पूर्व चुनाव आयुक्त लंबे समय से गोरखपुर में ही जमी हुई हैं। वह यहां सर्किट हाउस में टिकी हैं। वन विभाग, जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों के संपर्क में हैं। अधिकारियों का कहना है कि बिल्ली की तलाश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। 
 

66

इला और उनके बच्चे अपनी खोई बिल्ली को लेकर काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि पूरा परिवार देसी बिल्ली हिवर को बहुत प्रेम करता है। यह बिल्ली वन विभाग द्वारा प्रतिबंधित नहीं है। कामना करती हूं कि मेरी बिल्ली मुझे मिल जाए।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos