लॉक डाउन में घर से निकलने की जरूरत नहीं, एक कॉल पर आपके घर आकर पैसा दे रहें डाकिया

लखनऊ (Uttar Pradesh)। यदि आपका किसी बैंक में खाता है और लॉकडाउन के चलते वहां पैसे निकालने के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप घर बैठे अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, भारतीय डाक विभाग के अधीन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की "आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ( एईपीएस) सेवा" के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है। इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा। लॉक डाउन की अवधि में लखनऊ परिक्षेत्र में करीब 1300 लोगों ने इस सुविधा के माध्यम से लगभग 28 लाख रुपये घर बैठे निकालें।

Ankur Shukla | Published : Apr 1, 2020 10:17 AM IST
15
लॉक डाउन में घर से निकलने की जरूरत नहीं, एक कॉल पर आपके घर आकर पैसा दे रहें डाकिया
इस योजना का लाभ लेने के लिए बस आपका बैंक अकाउंट खाता आधार और मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए। इसमें एक दिन में अधिकतम दस हजार रूपये निकाले जा सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा।
25
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं में सहायता राशि लाभार्थियों को उनके घर पर प्रदान की जा रही है।
35
इस व्यवस्था का लाभ लेने के लिए आधार से बैंक अकाउंट लिंक होना जरूरी है। जिसके माध्यम से खाता खोलने के साथ जमा निकासी की सुविधा भी डाकिए द्वारा उनके घर पर प्रदान की जा रही है।
45
लाभ लेने के लिए संबंधित डाकिया के मोबाइल नंबर पर कॉल ,करने होगा, जो आपके घर आएगा। वो आपके बैंक अकाउंट से धनराशि निकालकर तत्काल देगा।
55
डाक निदेशक ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में लखनऊ परिक्षेत्र में करीब 1300 लोगों ने इस सुविधा के माध्यम से लगभग 28 लाख रुपये घर बैठे निकालें।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos