लखनऊ (Uttar Pradesh)। यदि आपका किसी बैंक में खाता है और लॉकडाउन के चलते वहां पैसे निकालने के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप घर बैठे अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, भारतीय डाक विभाग के अधीन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की "आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ( एईपीएस) सेवा" के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है। इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा। लॉक डाउन की अवधि में लखनऊ परिक्षेत्र में करीब 1300 लोगों ने इस सुविधा के माध्यम से लगभग 28 लाख रुपये घर बैठे निकालें।