मामूली बात पर काट दिया पत्नी का गला और कटा सिर लेकर निकल पड़ा थाने

Published : Feb 01, 2020, 03:50 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 05:17 PM IST

बाराबंकी (Uttar Pradesh) । पत्नी से विवाद होने तैश में आकर पति ने हसिया से उसका गला काट दिया। इसके बाद डेढ़ किमी तक कटा हुआ सिर हाथ में लेकर चल पड़ा। जैसे ही लोगों की नजर पड़ती वे दहशत के कारण भाग खड़े होते। करीब डेढ़ किमी तक युवक कटी हुई गर्दन को हाथ में लेकर चलता रहा, रास्ते में लोग उसे देखकर दुबक जाते। वहीं, सूचना पर पुलिस ने रास्ते में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पुलिस से कहा साहब..मुझे गिरफ्तार कर लो, मैं जहांगीराबाद थाने जा रहा था।   

PREV
13
मामूली बात पर काट दिया पत्नी का गला और कटा सिर लेकर निकल पड़ा थाने
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी अखिलेश रावत की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। दोपहर करीब पौने दो बजे उसकी उसकी पत्नी रंजनी (25) के बीच विवाद हो गया। तैश में आकर उसने पत्नी की पिटाई करते हुए घर के बाहर लाया और उसका गला धारदार हथियार हसिया से काटककर अलग कर दिया।
23
हत्या करने के बाद धड़ से सिर अगल कर जहांगीराबाद थाने की ओर चल दिया। दिनदहाड़े जब वह पैदल रोड पर निकला तो राहगीर डर की वजह से उसके पास नहीं जा रहे थे, पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
33
सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस ने उसे कादिरपुर गांव के पास पकड़ लिया। युवक करीब डेढ़ किलो मीटर तक सिर को हाथ में लेकर चला।

Recommended Stories