गौतमपल्ली निवासी रेलवे के अधिकारी राजेश दत्त बाजपाई का शनिवार को जन्मदिन था। लेकिन, उसी दिन ये वारदात हो गई। रात करीब 12 बजे दिल्ली से घर पहुंचे पिता को देखकर बेटी फफक पड़ी। दोनों गले लगकर खूब रोए। उन्होंने कहा कि, बेटी बहुत मेधावी है, अवसाद में सब छीन लिया।