अपहृत इकलौते भाई के मौत की खबर सुन बदहवास हुईं 4 बहनें, बोली- 5 दिन बाद रक्षाबंधन, किसे राखी बांधूंगी

गोरखपुर(Uttar Pradesh). गोरखपुर के पिपराइच के जंगल छत्रधारी गांव से एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए 6वीं के छात्र बलराम की अपहरण के बाद हत्‍या कर दी गई। संदेह के आधार पर उठाए गए दो युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने किराना व्यापारी के बेटे बलराम की लाश को सोमवार की शाम जंगल के किनारे एक बोरे से बरामद किया। बलराम चार बहनों का इकलौता भाई था। बलराम की मौत की खबर सामने आते ही उसके परिवार में हडकंप मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बलराम की चारों बहनें बदहवास सी हो गई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2020 6:10 AM IST / Updated: Jul 28 2020, 11:42 AM IST

16
अपहृत इकलौते भाई के मौत की खबर सुन बदहवास हुईं 4 बहनें, बोली- 5 दिन बाद रक्षाबंधन, किसे राखी बांधूंगी

भाई बलराम की मौत की खबर सुनते ही उसकी मासूम बहन रेनू और खुशी फफक कर रो पड़ीं और बिलखकर बोलीं कि अब भाई कभी नहीं आएगा। उसने कहा कि 5 दिन बाद ही तो रक्षाबंधन है आखिर उनका तो एक ही भाई था अब वह राखी किसे बांधेंगी। उनकी यह बात सुनकर पुलिस वालों की आंखों में भी आंसू आ गए। मौके पर मौजूद गांव वाले भी रो पड़े। 
 

26

यही हाल बलराम के माता-पिता का भी है। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां ने रविवार शाम से ही न कुछ खाया है न रात में सोई है। उनकी एक ही गुहार थी कि उनके जिगर के टुकड़े को कैसे भी करके बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया जाए। इसके लिए पिता महाजन गुप्ता भी प्रयास करते रहे, लेकिन हैवानों ने उनके इकलौते बेटे को उनसे छीन लिया।
 

36


ग्रामीणों के मुताबिक बलराम चार बहनों का इकलौता भाई था। उसके माता-पिता ने उसके लिए बड़ी मन्नतें मांगी थीं, तब जाकर उन्हें बेटा हुआ था. उसके माता पिता बड़े अरमान से उसका लालन-पालन कर रहे थे, उसकी जरूरतों का खास ध्यान रखते थे लेकिन एक झटके में उनकी दुनिया ही उजड़ गई। 
 

46

उनके कुछ रिश्तेदारों ने बताया कि किडनैपर्स द्वारा 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी, बलराम के पिता की 1 करोड़ देने की हैसियत नहीं होते हुए भी बेटे की जान बचाने के लिए वह फिरौती की रकम देने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन बदमाशों की क्रूरता ने कुछ और ही कहानी लिख दी। 
 

56

रिश्तेदारों के मुताबिक वह रहे थे कि वह अपनी पूरी संपत्ति, घर सब कुछ बेच देंगे लेकिन बेटे को छुड़ा कर ले आएंगे। लेकिन किडनैपर्स द्वारा दी गए तय समय के पहले ही उनके बेटे की हत्या कर दी गई। अब पूरे परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 
 

66

इस मामले में पुलिस की भी कुछ लापरवाही सामने आई है। अपहरण की सूचना मिलने के लिए बाद भी स्थानीय पुलिस की हीलाहवाली ने मासूम की जिंदगी छीन ली। मामले में एसपी ने कई पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos