कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने ट्वीट किया- सरकारी निगरानी में पल रहीं इन बच्चियों का ये ख्याल रखा गया? सभी 57 बच्चियां संक्रमित लेकिन, कोरोना ने शोषण का जो भेद खोला, वह असहनीय है। ऐसे अन्याय बिना रसूखदारों की संलिप्तता के संभव नहीं। कानपुर के संरक्षण गृह मामले में सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को संज्ञान में लेना चाहिए। इसी तरह सपा प्रवक्ता एवं बाल अधिकार आयोग की पूर्व अध्यक्ष जूही सिंह ने ट्वीट किया- जो बच्चियां सरकार के संरक्षण में थीं, उनके साथ ऐसा अपराध, ऐसा अन्याय। ये कौन सा मॉडल है सरकार का?