बताते हैं कि लोटे में पानी, फूल, हल्दी, नीम की पत्ती आदि होता है, जिसे सूर्य उगने से पहले और शाम को सूर्य अस्त होने के बाद महिलाएं खेत में चढ़ाती हैं। महिलाएं ये कार्य कतारबद्ध होकर एक साथ भी करती है। उन्हें विश्वास है कि माता शक्ति इन बीमारियों से बचाएंगी।