चंदौली के काला चावल से लेकर किसान मानधन योजना तक...काशी से पीएम मोदी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें

वाराणसी ( Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र में हैं। देव दीपावली के मौके पर आए पीएम नरेंद्र मोदी ने खजूरी में राजा तालाब-हंडिया 6 लेन  हाइवे का उद्घाटन किया। साथ ही जनसभा को संबोधित किया। अपने सांसद के रूप में काशी के विकास कार्यों का जिक्र करतचे हुए कहा कि बनारस में सुंदरीकरण और कनेक्टिविटी का लाभ अब दिखाई दे रहा है। जितना विकास कार्य अभी हो रहा है उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ। बनारस का सेवक होने के नाते मेरी यही सोच है कि यहां के लोग की दिक्कते कम हों। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री के भाषण की 10 बड़ी बातें।

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2020 12:29 PM IST / Updated: Nov 30 2020, 06:25 PM IST
110
चंदौली के काला चावल से लेकर किसान मानधन योजना तक...काशी से पीएम मोदी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नया हाईवे बनने से देशी-विदेशी पर्यटक और ज्यादा आकर्षित होंगे।

210

पीएम मोदी ने कहा कि चंदौली का काला चावल किसानों की सशक्कता की मिसाल है। आज इस चावल का स्वाद आस्ट्रेलिया के लोगों के जुबान पर है।
 

310

पीएम ने कहा कि किसानों के साथ वादा हमने कागज पर ही नहीं किसानों के बैंक खातों तक पहुंचाया है। हम किसानों का कितना हित सोचते हैं हमारा ट्रैक रिकार्ड देखिए, फिर  हकीकत सामने आ जाएगी। हमने देश के किसानों से दाल की खरीद में 75 प्रतिशत वृद्धि की है। 

410

पीएम ने अपने भाषण में कहा कि हम मंडियों को आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों खर्च कर रहे हैं। सड़क निर्माण से विकास का पहिया भी तेज हो जाता है। यूपी में इस समय बारह एयरपोर्ट कार्यरत है। पहले संख्‍या मात्र दो ही रही। किसान रेल से किसानों को काफी लाभ मिलने लगा है। वाराणसी और आसपास के जिलों से फल और सब्जियां विदेशों में भेजा जा रहा है।

510

प्रधानमंत्री ने कहा कि सीएम योगी ने आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए तेज काम किया है। इसी वजह से आज यूपी की पहचान एक्सप्रेस प्रदेश के रूप में पूरे देश में है। एयर कनेक्टिविटी में भी यूपी में बेहद सुधार हुआ है। आज एक दर्जन एयरपोर्ट यूपी में तैयार हैं।

610

पीएम ने कहा कि किसानों को उनके उत्पाद को बेचने की आजादी मिलनी चाहिए। देश के खेती के उपज की प्रसिद्धि पूरे विश्व में है। नए खेती के सुधारों से किसानों को नए विकल्प दिए गए हैं। 
 

710


पहले तो छोटे किसानों के साथ अक्सर धोखा होता था। अब छोटे से छोटे किसान को भी नए विकल्प मिले हैं और छल से बचाने के लिए कानूनी संरक्षण मिला है। किसानों को नए विकल्प और सरकार की ओर से प्रकल्प मिलेगा तभी देश का कायाकल्प हो सकता है। 

810

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले सरकार का फैसला पसंद नहीं आता था तो विरोध का तरीका का दूसरा था। अब तो विरोध का आधार भ्रमण और आशंका फैलाने का रह गया है। भविष्‍य में क्‍या होगा इसका गलत प्रचार करने भ्रमण किया जा रहा है। जो अभी हुआ ही नहीं उस पर खेल हो रहा है। ये वही लोग है जिन्‍होंने दशकों तक किसानों ने छल किया। एमएसपी को लेकर छल किया गया। कर्ज माफी के पैकेज घोषित तो किए गए लेकिन लाभ छोटे व सीमांत किसानों तक नहीं पहुंचा। हमने वादा किया था कि स्‍वामीनाथ आयोग के अनुसार ही एमएसपी का लाभ मिले जिसे पूरा किया। 

910


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान मानधन योजना से देश में 21 लाख परिवार जुड़े हैं।
 

1010

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि नए कृषि कानूनों से देश के किसानों लाभ होगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos