PM मोदी ने किया आगरा मेट्रो रेल कार्य का शुभारंभ, जानें कैसी होगी ताज नगरी की मेट्रो

आगरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। पीएम के बटन दबाते ही टीडीआई मॉल के सामने लगी मशीन ने खुदाई शुरू कर दी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी मेट्रो रेल परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आगरा के कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। वहीं, भोपाल से प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअली कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

Ujjwal Singh | Published : Dec 7, 2020 7:36 AM IST / Updated: Dec 07 2020, 01:12 PM IST
19
PM मोदी ने किया आगरा मेट्रो रेल कार्य का शुभारंभ, जानें कैसी होगी ताज नगरी की मेट्रो

मेट्रो से आगरा की 26 लाख की आबादी के साथ ही हर साल आने वाले तकरीबन 60 लाख पर्यटकों को भी मदद मिलेगी।

29

आगरा मेट्रो परियोजना में 8379.62 करोड़ रूपए की लागत आएगी।

39

ये परियोजना 5 सालों में पूरी होगी और इसमें तकरीबन 29.4 किलोमीटर के दायरे में मेट्रो रेल सेवा का लाभ मिलेगा।

49

परियोजना के पहले चरण में सिकंदरा से ताज ईस्ट कॉरिडोर तक मेट्रो चलाई जाएगी ।

59

दोनों कारिडोर की लम्बाई 29. 4 किमी होगी जिसमें 27 स्टेशन बनाए जाएंगे। 

69

ये माना जा रहा है कि दिसंबर 2022 तक पहले चरण का काम पूरा हो जाएगा और सिकंदरा से ताज ईस्ट तक मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी।

79

पहले कारिडोर में 13 स्टेशन और लंबाई 14 किमी तथा दूसरे कारिडोर में 14 स्टेशन और लंबाई 15.4 किमी होगी।

89

आगरा कैंट, सदर बाजार, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कॉलेज, हरिपर्वत चौराहा, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज क्रासिंग, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, आगरा मंडी और कालिंदी विहार मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे.

99

 

आगरा मेट्रो रेल परियोजना में दो गलियारे होंगे जो शहर के बीच से होकर गुजरेंगे और ताजमहल, आगरा किला, इत्माद्दुलाह और सिकंदरा सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ेंगे, साथ ही प्रमुख सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों और बाजार स्थानों को भी आपस में जोड़ेंगे.

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos